रिटायर्ड सूबेदार से एक करोड़ की ठगी, दो महिलाओ सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी को दी शिकायत में संगीता देवी ने बताया कि उसके पति रामपाल सिंह सेना में सूबेदार के पद से 31 मई 2021 को सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पति के दो खाते स्टेट बैंक रेवाड़ी तथा एक खाता पीएनबी कनीना में हैं। साइबर अपराधियों ने उसके पति के खातों से ब्लैकमेल कर एक करोड़ रुपये निकालकर धोखाधड़ी कर ली।;
हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी
महेंद्रगढ़ के गांव उच्चत व हाल शिव नगर पार्ट-2 दिल्ली रोड रेवाड़ी निवासी रिटायर्ड सूबेदार के साथ साइबर ठगों द्वारा ब्लैकमेल कर एक करोड़ की ठगी करने तथा धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सूबेदार की पत्नी की शिकायत के बाद एसपी के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने दो महिलाओ सहित तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी को दी शिकायत में संगीता देवी ने बताया कि उसके पति रामपाल सिंह सेना में सूबेदार के पद से 31 मई 2021 को सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पति के दो खाते स्टेट बैंक रेवाड़ी तथा एक खाता पीएनबी कनीना में हैं। साइबर अपराधियों ने उसके पति के खातों से ब्लैकमेल कर एक करोड़ रुपए निकालकर धोखाधड़ी कर ली। आरोपित अब भी उसके पति को को धमकी दे रहे हैं। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे हैं तथा अब भी पैसे निकाले जा रहे हैं। आरोपितों में राजू उर्फ राजभर, उनकी पत्नी सुषमा व एक अन्य महिला आशा शामिल हैं।
एसपी को दी अपनी शिकायत में उन्होंने तीनों आरोपितों के खातों व मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच करवाने तथा ठगी गई राशि वापस दिलवाने की मांग की है। आरोपितों से परेशान उसके पति ने 21 अगस्त की रात उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी व ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।