Operation Smile : बाल मजदूरी पर कड़ा प्रहार, 2 बच्चे करवाए मुक्त

पुलिस प्रशासन की ओर से ऑप्रेशन मुस्कान के तहत स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गांव नूना माजरा की एक दुकान पर मजदूरी करते दो बालक मुक्त कराए। मामले में नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।;

Update: 2023-11-02 16:26 GMT

Bahadurgarh : बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने और बिछड़े बच्चों को अपनों से मिलाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ऑप्रेशन मुस्कान की शुरुआत की गई। इस मुहिम के तहत वीरवार को स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गांव नूना माजरा की एक दुकान पर मजदूरी करते दो बालक मुक्त कराए। मामले में नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दरअसल, स्टेट क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गांव नूना माजरा स्थित एक दुकान में किशोरावस्था के दो लड़कों से काम कराया जाता है। इस सूचना पर एएसआई वजीर की अगुवाई वाली एक टीम ने दुकान पर छापा मारा। टीम में एएसआई अजय, एचसी विनोद, एचएल सिटी चौकी प्रभारी रवींद्र सिंह, एएसआई प्रवीण आदि शामिल रहे। इस संयुक्त टीम ने दुकान पर काम करते दो लड़के बरामद किए। इस संबंध में टीम में शामिल अधिकारियों ने दुकान मालिक संदीप से पूछताछ की तो सामने आया कि कुछ ही समय से ये लड़के यहां काम कर रहे थे। एक लड़के की पहचान करीब 14 वर्षीय मोंटी निवासी झांसी के रूप में हुई है तो दूसरा करीब 15 वर्षीय गोविंद शाह बिहार का रहने वाला है। अधिकारियों ने दुकानदार को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान दुकानदार और किशोरों ने काम करने के लिए पारिवारिक परिस्थितियों का हवाला दिया। इसके बाद अधिकारी दोनों बच्चों को ले गए।

एएसआई वजीर ने कहा कि बाल मजदूरी कराना जुर्म है। इसलिए दुकानदार नाबालिकों से काम न कराएं और अभिभावक भी जागरूकता बरतंे। एक नवंबर से ऑप्रेशन मुस्कान शुरू किया गया है। वीरवार को गांव नूना माजरा स्थित एक दुकान से दो किशोर मुक्त कराए हैं। इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है। काउंसलिंग के बाद बच्चे उनके अभिभावकों के हवाले कर दिए जाएंगे और जिन बच्चों के अभिभावक नहीं होते, उनकी व्यवस्था अधिकारियों के आदेश पर बाल आश्रम में की जाएगी। वहीं, एचएल सिटी चौकी प्रभारी रवींद्र ने कहा कि फैक्ट्री मालिक, दुकान संचालक अपने प्रतिष्ठानों में बाल मजदूरी न कराएं। अन्यथा कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : भूथनकलां के खेतों में देर रात पाक नाम व झंडा लगा ड्रोन नुमा गुब्बारा गिरा



Tags: