पंचायत चुनाव 2022 : कैथल जिले में सर्वसम्मति से चुने गए 23 सरपंच, चुनी गई पंचायत को विकास कार्यों के लिए मिलेंगे 11 लाख रुपये

सर्वसम्मति से किसी भी सरपंच (Sarpanch) का चुना जाना ग्रामीण सौहार्द को मजबूत बनाता है और भाईचारे की मिसाल पेश करता है।;

Update: 2022-11-01 08:43 GMT

कैथल। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 के अंतर्गत सरपंच पद हेतू 23 उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। सर्वसम्मति से चुनी गई प्रत्येक पंचायत को विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। सर्वसम्मति से किसी भी सरपंच का चुना जाना ग्रामीण सौहार्द को मजबूत बनाता है और भाईचारे की मिसाल पेश करता है। जागरूक लोगों ने आपसी तालमेल से सरंपचों को चुनकर गांव के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का कार्य किया है। लोकतंत्र में पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि खंड कलायत के 2 गांवों कोलेखां से सज्जन कुमार को तथा शिमला में रामचंद्र को सर्वसम्मति से सरपंच पद के चुना गया है। पूंडरी ब्लॉक के एक गांव डुलियाणी में अरुण कुमार को, राजौंद खंड के 2 गांवों बिरथे बाहरी में रीना देवी तथा फरीबाद में अनिल कुमार को सर्वसम्मति से सरपंच हेतू चुन लिया गया है। इसी तरह सीवन खंड के 4 गांवों हरनौला में राजवंत, कच्ची पिसोल में सरजीत कौर, नग्गल में रणजीत कौर तथा पिसोल में करनैल सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया है।

उन्होंने बताया कि गुहला खंड के सबसे अधिक 12 गांवों में सरपंच पद हेतू सर्वसम्मति से चुना गया है, जिसमें गांव भाटिया में गीता रानी, बिच्छियां में समीना देवी, चाबा में राजिन्द्र कौर, छन्ना जटान में मनजीत कौर, गुरु नानक नगर में जीत सिंह, खेड़ी दाबन में स्वर्ण सिंह, लालपुर में सर्वजीत सिंह, लण्डाहेड़ी में अकविंद्र कौर, मैंगड़ा में रामफल, नंदगढ़ में जसपाल सिंह, सिहाली में भजन कौर तथा थेह मुकेरियां हरमगन सिंह को सर्वसम्मति सरपंच के लिए चुना गया है। कैथल खंड के दो गांवों देवीगढ़ में बतेरी देवी तथा पट्टी डोगर में सोमनाथ को सर्वसम्मति से सरपंच के लिए चुना गया है।

Tags: