Indian Railways : यात्रियों को मिलेगी धौलाधार एक्सप्रेस की सुविधा, 23 जुलाई से चलेगी

आगामी 23 जुलाई से 04037-36 धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन (Dhauladhar Express Train) को शुरू हो रही है। जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह ट्रेन जींद से सुबह एक बज कर पांच मिनट पर भठिंडा की तरफ जाएगी। मंगलवार, वीरवार और शनिवार को यह ट्रेन सुबह छह बज कर 55 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद दिल्ली की तरफ प्रस्थान करेगी।;

Update: 2021-07-21 08:20 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कम होते मामलों के चलते अब रेल यातायात भी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। दिल्ली-जींद-भठिंडा रेलवे लाइन पर पांच पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है और अब धौलाधार एक्सप्रेस (Dhauladhar Express) भी ट्रैक पर लौटी है। आगामी 23 जुलाई से 04037-36 धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू हो रही है। जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह ट्रेन जींद से सुबह एक बज कर पांच मिनट पर भठिंडा की तरफ जाएगी। मंगलवार, वीरवार और शनिवार को यह ट्रेन सुबह छह बज कर 55 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी और दो मिनट रूकने के बाद दिल्ली की तरफ प्रस्थान करेगी।

बेशक कुछ ट्रेनें ट्रैक पर लौट आई हैं लेकिन दिल्ली से जींद होकर कुरूक्षेत्र की तरफ जाने वाली और जींद से सोनीपत जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें पिछले डेढ़ साल से बहाल नहीं हो पाई हैं। इन ट्रेनों के चलने का यात्रियों को इंतजार है। दिल्ली से जींद होते हुए कुरुक्षेत्र के लिए डीईएमयू ट्रेन का ही परिचालन होता है। दैनिक यात्री वेलफेयर ने भी इन ट्रेनों के चलाने की मांग की है। जींद और नरवाना क्षेत्र के सैंकड़ों लोग हर रोज कुरुक्षेत्र की तरफ जाते हैं। सैकड़ों विद्यार्थी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं जो पहले हर रोज अप और डाउन कर लेते थे लेकिन अब उन्हें परेशानी आ रही है। गत वर्ष लगे लॉकडाउन से पहले दिल्ली-भठिंडा रेलवे लाइन पर लगभग 50 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें जींद से होकर गुजरती थी। पंजाब के अंतिम छोर से लेकर दक्षिण भारत तक की कनेक्टिविटी जींद के साथ थी लेकिन लॉकडाउन में सभी ट्रेनें बंद हो गई थी। डेढ़ साल बाद अब कुछ ट्रेनें टैक पर लौटी जरूर हैं लेकिन अभी भी करीब 60 प्रतिशत ट्रेनें बंद पड़ी हैं। 19 जुलाई से पांच पैसेंजर ट्रेनें चलने के बाद अब 23 जुलाई से धौलाधार एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होगी।

जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा रेलगाडि़यों को संचालक धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। 23 जुलाई से त्रिसाप्ताहिक धौलाधार एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरू होगी। अब फिलहाल 12 ट्रेनें जींद रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने लगी हैं।

Tags: