सिरसा में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, पैमाइश की फाइल पास करवाने की एवज में मांग रहा था घूस
शिकायतकर्ता शहर के सुखचैन कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसे बैंक से लोन लेने के लिए अपने घर की पैमाइश करवानी थी, जिसके लिए वह कई दिनों से पटवारी अनिल कुमार के चक्कर काट रहा था। पैमाइश की एवज में पटवारी ने 2 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।;
सिरसा : गांव शाहपुर बेगू के पटवारी अनिल कुमार को स्टेट विजीलेंस की टीम ने बैंक से लोन के लिए घर की पैमाइश की फाइल पास करवाने की एवज में 1800 रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ काबू किया है।
शिकायतकर्ता शहर के सुखचैन कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसे बैंक से लोन लेने के लिए अपने घर की पैमाइश करवानी थी, जिसके लिए वह कई दिनों से पटवारी अनिल कुमार के चक्कर काट रहा था। पैमाइश की एवज में पटवारी ने 2 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। सौदा 1800 रुपए में तय हो गया। पटवारी ने उसे बुधवार को पैसे लेकर आने को कहा था। उसने पैसे देने से पूर्व स्टेट विजीलेंस इंस्पेक्टर सुखजीत से संपर्क किया और पूरा मामला बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विजीलेंस टीम ने उसे रंग लगे नोट थमा दिए। टीम ने कहा कि जैसे ही वह पटवारी को नोट दे, तो उन्हें इशारा कर दे। दोपहर को जैसे ही पटवार भवन में उसने पटवारी को नोट थमाए, तो विजीलेंस की टीम ने तुरंत नोटों के साथ उसे रंगे हाथ काबू कर लिया। जब पटवारी के हाथ धुलवाए गए, तो लाल हो गए। इसके बाद विजीलेंस टीम पूछताछ के लिए पटवारी को अपने साथ ले गई।