Fraud : मरने के पांच साल बाद भी पेंशन लेते रहे 20 लाेग, खुलासा हुआ तो फंसे डाक विभाग के कर्मचारी

तिहाड़ मलिक के ग्रामीण मगनदीप सिंह और सुखबीर सिंह ने इस्तगासा दायर कर बताया कि डाकघर के दो कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर करीब 18-20 मृत लोगों की पेंशन निकलवा ली।;

Update: 2022-05-01 15:54 GMT

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

सोनीपत के गांव तिहाड़ मलिक के ग्रामीणों ने मृत और जिंदा लोगों के अंगूठे लगे दिखाकर उनकी पेंशन हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने डाक विभाग के दो कर्मियों को नामजद कराया है। दोनों से 5.65 लाख रुपये की रिकवरी भी हो चुकी है। अब ग्रामीणों ने कोर्ट में इस्तगासा दायर कर मुकदमा दर्ज करवाया है।

तिहाड़ मलिक के ग्रामीण मगनदीप सिंह और सुखबीर सिंह ने इस्तगासा दायर कर बताया कि डाकघर के दो कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर करीब 18-20 मृत लोगों की पेंशन निकलवा ली। उनका आरोप है कि यह लोग चार से पांच साल पहले मर चुके हैं। मौत के बाद भी उनकी पेंशन निकलने का सिलसिला जारी रहा। ग्रामीणों की पेंशन पासबुक कर्मचारी अपने पास रखते थे। इसके चलते ही लॉकडाउन के दौरान उन्होंने करीब 24 ग्रामीणों की बुढापा पेंशन भी खुद निकाल ली। बाद में मामले का पता लगने पर 5.65 लाख रुपया जमा करा दिए गए। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोहाना थाना पुलिस मामले की जांच की जांच कर रही है।

Tags: