जींद के नागरिक अस्पताल में लोगों को जल्द मिलेगी आईसीयू की सुविधा

इस समय आईसीयू में मशीनें तथा अन्य साजो सामान फिट हो चुका है। अब इसमें बेड लगाने तथा उन पर वेंटिलेटर लगाने का कार्य बाकी रह गया है। इसके अलावा बिजली फिटिंग का भी वर्क बचा है। अस्पताल में 18 बेड का आईसीयू तैयार हो रहा है।;

Update: 2022-07-11 08:52 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पुराने भवन में आईसीयू बन कर तैयार हो चुका है। बस यहां बिजली फिटिंग का कार्य बचा है और सिविल वर्क पूरा हो चुका है। जैसे ही बिजली तथा छोटी-छोटी अन्य चीजों की फिटिंग हो जाएगी, इसकी सुविधाएं शुरू हो जाएगा। हालांकि पिछले काफी समय से आईसीयू स्थापित करने का कार्य चला हुआ है लेकिन कभी मशीनों तथा कभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते इसके निर्माण में लगातार देरी हो रही है। बाकायदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग को 16 लाख 53 हजार रुपये दे दिए गए हैं। जैसे ही अब बिजली फिटिंग का कार्य पूरा होता है तो आमजन को आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी।

इस समय आईसीयू में मशीनें तथा अन्य साजो सामान फिट हो चुका है। अब इसमें बेड लगाने तथा उन पर वेंटिलेटर लगाने का कार्य बाकी रह गया है। इसके अलावा बिजली फिटिंग का भी वर्क बचा है। अस्पताल में 18 बेड का आईसीयू तैयार हो रहा है। जिनमें दस बेड गंभीर मरीजों तथा चार वेंटिलेटर से मरीज को हटाने के बाद रखने के लिए होगा। इसके अलावा चार बेड बच्चों के लिए भी होंगे।

आईसीयू के लिए 24 स्टाफ नर्स की जरूरत

नागरिक अस्पताल में आईसीयू चलाने के लिए 18 बैड के बने आइसीयू को चलाने के लिए आठ विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा 24 स्टाफ नर्स की जरूरत है लेकिन नागरिक अस्पताल में कुल 18 चिकित्सक ही तैनात हैं और इसमें भी विशेषज्ञ चिकित्सक भी नहीं है। स्टाफ को लेकर अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा है कि आइसीयू को जल्द से जल्द चालू करने के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाए जाए। आइसीयू को चलाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ नर्स भी तैनात किया जाए क्योंकि 24 घंटे आइसीयू चलाने के लिए प्रत्येक बैड के लिए तीन स्टाफ नर्स की जरूरत होगी। इसके अलावा इतने ही हेल्परों की जरूरत होगी। नागरिक अस्पताल में 151 स्टाफ नर्स के पद स्वीकृत हैं। इनमें से 99 ही कार्यरत हैं। ऐसे में आईसीयू चलाने के लिए स्टाफ नर्स व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की व्यवस्था दूसरी जगह से हटा कर ही की जाएगी। चिकित्सकों व स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को अभी सुविधा मिलने में देरी होगी।

आईसीयू में बिजली फिटिंग का कार्य शेष बचा : पीएमओ

नागरिक अस्पताल के पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने बताया कि मुख्यालय की तरफ से जल्द से जल्द आइसीयू को चालू करने के आदेश मिले हुए हैं। बिजली फिटिंग का कार्य बचा है। जैसे ही फिटिंग पूरी हो जाएगी आईसीयू को चालू कर दिया जाएगा। आईसीयू चलाने के लिए स्टाफ की कमी को लेकर मुख्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है।

Tags: