रेवाड़ी में पेड़ पर फंदे से लटककर शख्स ने दी जान
गांव डूंगरवास में रविवार की सुबह एक खेत में पेड़ पर फंदे पर एक शख्स की लाश (Dead body) लटकी हुई मिली। लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के गांव डूंगरवास में रविवार की सुबह एक खेत में पेड़ पर फंदे पर एक शख्स की लाश लटकी हुई मिली। लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त को लेकर प्रयास शुरू कर दिए है।
दरअसल, रविवार की सुबह किसी व्यक्ति ने गांव डूंगरवास निवासी सुखदीप सिंह के खेत में ट्यूबवेल पर बने कोठड़े के साथ शीशम के पेड़ पर एक व्यक्ति की लाश लटकी हुई देखी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे पर लटकी लाश को नीचे उतारा। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 40-42 साल है। उसकी शिनाख्त को लेकर प्रयास किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।