फसल अवशेष प्रबंधन पर बनी लघु फिल्म 'फाने नहीं जलाएंगें' को राष्ट्रीय स्तर पर मिला दूसरा पुरस्कार

इसे यू-ट्यूब चैनल 'हमेटी दर्पण' के माध्यम से हजारों किसानों ने देखा। इस लघु फिल्म से काफी संख्या में किसान जागरूक हुए और फसल अवशेष प्रबंधन की मुहिम को पूरे हरियाणा में काफी बल मिला। कोरोना महामारी के दौरान किसानों को जागरूक करने में यह लघु फिल्म वरदान साबित हुई।;

Update: 2022-03-12 04:10 GMT

कैथल : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने गत वर्ष खरीफ सीजन में 27 सितम्बर 2021 को हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (हमेटी) जींद द्वारा बनाई गई ''फाने नहीं जलाएगें'' एक लघु फिल्म को रिलीज किया गया था। इसे यू-ट्यूब चैनल 'हमेटी दर्पण' के माध्यम से हजारों किसानों ने देखा। इस लघु फिल्म से काफी संख्या में किसान जागरूक हुए और फसल अवशेष प्रबंधन की मुहिम को पूरे हरियाणा में काफी बल मिला। कोरोना महामारी के दौरान किसानों को जागरूक करने में यह लघु फिल्म वरदान साबित हुई।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि जनवरी 2022 के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार ने मैनेज हैदराबाद के माध्यम से पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर एग्री फिल्म फेस्टिवल-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसमें पूरे भारतवर्ष से 20 राज्यों एवं विभिन्न कृषि संस्थानों ने ऑनलाइन आवेदन किया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के एकमात्र प्रशिक्षण संस्थान, हमेटी द्वारा 'एग्री फिल्म फेस्टिवल-2022 हेतू ऑनलाइन आवेदन किया गया था। नैशनल अवार्ड के लिए चयन हेतू 273 फिल्में ऑनलाइन मैनेज, हैदराबाद को प्राप्त हुई। इन 273 फिल्मों में से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के एकमात्र प्रशिक्षण संस्थान, हमेटी द्वारा लघु फिल्म ''फाने नहीं जलाएगें'' को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा पुरस्कार मिला है।

बता दें कि गत 5 मार्च 2022 को चयन प्रक्रिया में ''फाने नहीं जलाएगें'' फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा पुरस्कार मिला। मैनेज हैदराबाद में 11 मार्च 2022 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में हमेटी जींद तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. कर्मचंद को मुख्य अतिथि कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल द्वारा 30 हजार रुपये का चैक, प्रशस्ति पत्र एवं मैमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने इस पुरस्कार के लिए भारत सरकार, हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं महानिदेशक कृषि एवं कल्याण विभाग डॉ. सुमिता मिश्रा, आईएएस डॉ. हरदीप सिंह, उपायुक्त प्रदीप दहिया एवं लघु फिल्मों के पात्रों डॉ. ईश्वर, मनोज व डॉ. विनोद का धन्यावाद किया और कहा कि इस पुरस्कार के मिलने से विभाग के अधिकारियों का मनोबल बढ़ा है और भविष्य में भी वो किसान हित में और अधिक उत्साह से काम करेगा।

Tags: