फोटोग्राफर रात दस बजे के बाद नहीं करेंगे घुड़चढ़ी के फोटो, जानें क्यों
पदाधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर देखा गया है कि घुड़चढ़ी वाले दिन फोटोग्राफर ने जो फोटोग्राफी करनी होती है वह सर्दियों में सात व गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा आठ बजे तक हो जाती है। लेकिन कुछ लोग देर रात तक डीजे पर नाचते रहते हैं। शराबियों से पाला पड़ता है।;
हरिभूिम न्यूज: महम
फोटोग्राफरों की बैठक बृहस्पतिवार को हुडा पार्क में आयोजित की गई। वहां पर यूनियन बनाकर कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें कपिल को प्रधान, मेहर रापड़िया को उप प्रधान, पवन को कोषाध्यक्ष, अशोक को सचिव, चिराग को महासचिव सर्वसम्मति से बनाया गया। यूनियन में फैसला किया कि अब कोई भी फोटोग्राफर रात दस बजे के बाद घुड़चढ़ी की फोटोग्राफी नहीं करेगा।
पदाधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर देखा गया है कि घुड़चढ़ी वाले दिन फोटोग्राफर ने जो फोटोग्राफी करनी होती है वह सर्दियों में सात व गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा आठ बजे तक हो जाती है। लेकिन कुछ लोग देर रात तक डीजे पर नाचते रहते हैं। शराबियों से पाला पड़ता है। उन्होंने नए साल से पास पोर्ट फोटो आदि के रेट भी तय किए। इस अवसर पर अनिल, बिट्टू ग्रोवर, प्रदीप,डीके, सोहन, भोलू , जीतू, साहिल, राजकुमार, रक्षक, सोनू, रवि, अजीत, पवन, विजय , महावीर, राजू, अशोक आदि मौजूद रहे।