बिजली मंत्री का चढ़ा पारा : बिजली निगम के एसडीओ से बोले- तेरे एरिया की तो बहुत शिकायतें हैं, तू ऐसा कर यही खड़ा हो जा
गांव कापड़ों के ग्रामीणों ने शिकायत की कि हर ग्रामीण बिजली मीटर लगवाना चाहते हैं लेकिन एसडीओ मीटर नहीं होने की बात कहकर वापस भेज देते हैं।;
हिसार : बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बिजली निगम तथा अन्य विभागों से जुड़ी जन शिकायतें सुनने पहुंचे। इस दौरान नारनौंद क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ज्यादा शिकायतें आने पर बिजली मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने नारनौंद एसडीओ को जमकर फटकार लगाई। बिजली मंत्री ने नारनौंद एसडीओ से कहा कि तेरी तो बहुत शिकायतें हैं, ऐसा कर तू यहीं पर खड़ा हो जा।
गांव कापड़ों के ग्रामीणों ने शिकायत की कि हर ग्रामीण बिजली मीटर लगवाना चाहते हैं लेकिन एसडीओ मीटर नहीं होने की बात कहकर वापस भेज देते हैं। कई ग्रामीण तो ऐसे हैं जो बिजली मीटर के लिए 4-4 बार अप्लाई कर चुके हैं। इसी बीच ग्रामीणों ने कहा कि बिजली मीटर को लेकर यही हालात पड़ोसी के कई गांव में भी है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली मीटर ने लगने से जहां ग्रामीणों को परेशानी हो रही है दूसरी तरफ सरकार को राजस्व का नुकसान होगा उठाना पड़ रहा है। इस पर एसडीओ ने कहा कि वह सुबह भेजकर मीटर लगवा देंगे।
ग्रामीणों ने पलटवार करते हुए कहा कि सर यह झूठ बोल रहा है, यहां पर हां भर देगा और फिर हमें परेशान करेगा। ग्रामीणों ने कहा कि हम चाहते हैं कि जिन्होंने मीटर अप्लाई किए हैं गांव में उन सभी के मीटर लगने चाहिए। मीटर चाहे खंभे पर लगा दे। हमें कोई आपत्ति नहीं है। इसके लिए एसडीओ ने 15 दिन का समय मांगा। बिजली मंत्री ने कहा कि 15 नहीं 7 दिन के अंदर गांव में मीटर लग जाने चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा।
बिजली निगम एसडीओ की शिकायत करते गांव कापड़ों के ग्रामीण।