बिजली संकट के बीच पावर मिनिस्टर रणजीत चौटाला की घोषणा, धनाना में 33 केवी के बिजली घर का निर्माण होगा

बिजली मंत्री ने कहा, मौजूदा समय में लोगों को निश्चित तौर पर बिजली कटों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह केवल सप्ताहभर की समस्या है, इसके बाद प्रदेश में बिजली समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि खेतों में ट्यूबवैल के लिए बिना कट के पांच घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात के समय लोड बढने के कारण बिजली के कट लगाने पड़ते हैं।;

Update: 2022-04-30 09:53 GMT

भिवानी/बवानीखेड़ा : गांव धनाना निवासी हैंडबॉल कोच स्व. कुलजीत सिंह सीपा की तीसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री  चौटाला ने कहा कि उन्होंने हमेशा साफ-सुथरी और सिर उठाकर जीने वाली राजनीति की है। वे हमेशा आमजन और गरीबों की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे। बिजली मंत्री ने गांव धनाना में बहुत जल्द ही 33 केवी के बिजली घर का निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने की घोषणा की।

 अपने संबोधन में बिजली मंत्री चौटाला ने ग्रामीणों के साथ दिल खोलकर बात की। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल के परिवार का धनाना, तालू और मुंढाल क्षेत्र के साथ वर्षों से गहरा नाता रहा है। देवीलाल के न्याय युद्ध के दौरान भी यहां के क्षेत्र के लोगों ने चौ. देवीलाल का खुलकर साथ दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्रीय दलों का वजूद समाप्त होता जा रहा है, जिनमें पंजाब का अकाली दल सबसे बड़ा व नजदीकी उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र व प्रदेश में कई सालों तक राज किया है। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। सत्ता हमेशा किसी के साथ नहीं रहती। हरियाणा बनने के बाद करीब 28 साल कांग्रेस का शासन रहा है, अब राज बदलने पर किसी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को देश की जनता से स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व में फिर से एक नई पहचान मिली है और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बेदाग छवि के नेता हैं।  मोदी दुनिया के आठ महान नेताओं में से एक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र व प्रदेश में लंबे समय तक शासन करेगी। भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा के साथ जुडऩे की अपील की। बिजली मंत्री ने गांव की गौशाला के लिए तीन लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। ग्रामीणों की मांग पर बिजली मंत्री ने कहा कि हैंडबाल के खेल मैदान में लाइटें लगवाने का काम करवाया जाएगा। इसके अलावा इस खेल मैदान में ट्रांसफार्मर भी लगवाया जाएगा।

बिजली मंत्री चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने उनको सबसे अहम बिजली विभाग और बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली निगम को उन्होंने घाटे से उभारा है। आज मौजूदा समय में लोगों को निश्चित तौर पर बिजली कटों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह केवल सप्ताहभर की समस्या है, इसके बाद प्रदेश में बिजली समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि खेतों में ट्यूबवैल के लिए बिना कट के पांच घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात के समय लोड बढने के कारण बिजली के कट लगाने पड़ते हैं। बिजली मंत्री ने कहा कि पिछल दो साल में कोरोना काल के दौरान प्रदेश के 6304 गांवों में से 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान की है, इस दौरान प्रदेश के उद्योग बंद रहे हैं। लेकिन अब दिल्ली की आबादी भी फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ व सोनीपत आदि क्षेत्र में आ रही है, जिससे प्रदेश में बिजली की खपत बढ गई है। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था सुधारीकरण में हरियाणा का नाम अब देश में सबसे पहले लिया जाता है।


Tags: