कुरुक्षेत्र में RDX मिलने का मामला : शमशेर सिंह के 2 और साथी गिरफ्तार, चौथे की तलाश, पाकिस्तान से है कनेक्शन

शुक्रवार को शमशेर सिंह को कोर्ट में पेश कर 16 अगस्त तक के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। पुलिस को अब इनके चौथे साथी अर्शदीप सिंह की तलाश है।;

Update: 2022-08-06 13:32 GMT

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर शाहाबाद में मिले आरडीएक्स आईईडी के मामले में एसटीएफ ने शमशेर सिंह के दो और साथियाें को गिरफ्तार किया है। एक संदिग्ध आतंकी रोबिनप्रीत को एसटीएफ ने शनिवार को शाहबाद कोर्ट में पेश किया। न्यायधीश ने रोबिनप्रीत को 16 अगस्त तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि शमशेर सिंह के साथी रोबिनप्रीत को एसटीएफ की टीम ने पंजाब के जिला तरनतारन के एक गांव से गिरफ्तार किया था जबकि हरियाणा व पंजाब पुलिस के संयुक्त आप्रेशन से इस मामले के तीसरे आरोपी बलजीत उर्फ मिक्का को कंबो दाईवाला तरनतारन से गिरफ्तार किया गया है।

इससेेे पहले शुक्रवार को शमशेर सिंह को कोर्ट में पेश कर 16 अगस्त तक के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। पुलिस को अब इनके चौथे साथी अर्शदीप सिंह की तलाश है। पुलिस ने यह कार्रवाई पहले आंतकी शमशेर सिंह से पूछताछ के बाद की है। रोबिनप्रीत शमशेर सिंह का साथी है। इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर जून माह मेंं आईईडी टाईमर बम शाहाबाद में मिर्ची होटल के पास जंगल में रखा था। बलजीत उर्फ मिक्का से डेढ किलो अफीम भी बरामद की गई है। आरडीएक्स को लेकर पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। कुछ महीने पहले करनाल और अब कुरुक्षेत्र में मिला विस्फोटक एक जैसा ही है। एसटीएफ के एसपी सुमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर आतंकी हरविंदर रिंदा ने ही इनको यह आरडीएक्स भेजा है।

यह था मामला

जीटी रोड पर शाहबाद में एक निजी होटल के नजदीक जंगल में एक पेड़ के नीचे लिफाफे में एसटीएफ की टीम ने विस्फोटक आरडीएक्स बरामद किया था। लिफाफे में एक टाइमर, पाउडर, हाई एक्सप्लोसिव, स्विच, बैटरी मिली थी। जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में पंजाब के तरनतारन के रहने शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया था।  

Tags: