Rewari : नए बस स्टैंड बनने की सभी बाधाएं दूर, रोडवेज विभाग ने जमीन से ध्वस्त किया निर्माण

  • नोटिस देने के बाद निर्माण नहीं हटाने पर पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया बुलडोजर
  • 2 साल में बन कर तैयार होगा नया बस स्टैंड
;

Update: 2023-11-23 15:13 GMT

Rewari : रामगढ़ रोड पर नए बस स्टैंड बनने की सभी बाधाएं पूरी तरह दूर हो चुकी है। बस स्टैंड के लिए ड्राइंग भी तैयार की जा रही है। बस स्टैंड के लिए अधिग्रहित करीब 20 एकड़ जमीन में से 2 कनाल जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस में सरकार को जीत मिलने के बाद रोडवेज विभाग ने वीरवार को जमीन से पूरी तरह कब्जा हटा दिया। अब पूरी जमीन पर रोडवेज विभाग का भौतिक कब्जा हो गया है। अब बस स्टैंड का शिलान्यास भी जल्द होने की संभावना है। शिलान्यास के बाद काम शुरू होने पर करीब दो साल में बस स्टैंड बनकर तैयार होगा। वीरवार को जीएम रोडवेज व पुलिसबल की मौजूदगी में जमीन के कब्जे को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।

शहर के बीच भीड़ वाले एरिया से बस स्टैंड को बाहर शिफ्ट करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने रामगढ़ रोड पर लगभग 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण 2011 में किया था। इसके बाद इस जमीन को रोडवेज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया था। जमीन का इंतकाल भी रोडवेज विभाग के नाम हो गया था, परंतु कई भू-मालिकों ने मुआवजे को लेकर कोर्ट में केस दायर कर दिए थे। धीरे-धीरे कोर्ट में इन केसों का फैसला सरकार के हक में होता चला गया। करीब दो कनाल जमीन के मालिक ने हाईकोर्ट में केस हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया था। सितंबर माह में कोर्ट से केस जीतने के बाद रोडवेज विभाग ने तीन मकानों को ध्वस्त करते हुए जमीन पर भौतिक कब्जा ले लिया था। इसके साथ ही विभाग की ओर से बस स्टैंड निर्माण की दिशा में सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए मुख्यालय को केस भेज दिया था। मुख्यालय से भी लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। इसके बाद लोक निर्माण विभाग को बस स्टैंड का निर्माणकार्य शुरू कराना है।

बुलडोजर से ध्वस्त किया निर्माण

रोडवेज विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में जीत के बाद जमीन के एक हिस्से के मालिक को 6 नवंबर तक अपनी जमीन खाली करने का नोटिस जारी कर किया था। नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि अगर इस दिन तक जमीन खाली नहीं की गई, तो विभाग की ओर से जमीन पर बने निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा। वीरवार को जीएम रोडवेज देवदत्त, टीएम अभिनव दुआ, एओ राजकुमार व डीआई कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ जमीन से कब्जा हटाए पहुंचे। रोडेवेज अधिकारियों ने जमीन से बुलडोजर की सहायता से निर्माण को तोड़कर अपनी जमीन पर पूरी तरह कब्जा ले लिया।

बिजली निगम पहले ही हटा चुका लाइन

बस स्टैंड की जमीन से गुजर रही बिजली की लाइन को वहां से हटवाने के लिए रोडवेज विभाग की ओर से निगम को 82 लाख रुपये खर्च दिया गया था। रोडवेज विभाग की ओर से यह अप्रैल माह में ही बिजली निगम को जमा करा दी गई थी। अब बिजली निगम ने वहां से तार व पोल हटाकर लाइन को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। जमीन के बाकी बचे टुकड़े का भौतिक कब्जा रोडवेज विभाग को मिल जाने के बाद अब पूरी 20 एकड़, एक कनाल 5 मरला जमीन पर रोडवेज विभाग का कब्जा चुका है।

यह भी पढ़ें - Hisar : चालक को नशीली चाय पिलाकर छीनी गाड़ी, हिसार से बठिंडा गाड़ी बुक करके गए थे आरोपी


Tags: