Rewari : मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला

मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को गाड़ी से टक्कर मारने के बाद उसके साथ जमकर मारपीट की गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।;

Update: 2023-08-04 08:11 GMT

Rewari : मालपुरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को गाड़ी से टक्कर मारने के बाद उसके साथ जमकर मारपीट (Beating) की गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। 

पीड़ित के भाई विजय सिंह ने बताया कि उसका भाई मलखान सिंह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए मऊ रोड पर जा रहा था। जब मलखान सिंह नीलकमल कंपनी से आगे निकला तो पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से जमीन पर गिरे मलखान ने उठकर भागने का प्रयास किया तो योगेश, दिनेश, सतीश, सुंदर व कई अन्य लोगों ने उसे लाठी ओर लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। उसके भाई के बेसुध होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद उसने मौके पर जाकर अपने भाई को भिवाड़ी के एक अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीरावस्था में उसे रेफर कर दिया गया। अब उसके भाई का गुरुग्राम में इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पहले भी मिल चुकी परिवार को खत्म करने की धमकी

विजय सिंह ने बताया कि 1 अगस्त को ही धीरेंद्र और भूपसिंह ने उसके व उसके भाई के परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करा दी गई थी, परंतु पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यही कारण है कि उसके भाई पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें - Rewari : जायदाद के लिए विधवा पुत्रवधु बनी दुश्मन, परिजनों के साथ मिलकर सास-ससुर को दी जान से मारने की धमकी


Tags: