Rewari : पत्नी व ससुरालियों से परेशान युवक ने लगाया फांसी का फंदा
- पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप
- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा
;
Rewari : पत्नी व ससुरालियों से परेशान होकर बव्वा में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर उसकी पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव के करीब 26 वर्षीय युवक तिलकराज ने सोमवार को मकान की छत पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक तिलकराज के पिता बाबूलाल ने बताया कि उसके बेटे की शादी 18 फरवरी 2018 को भिवानी के कोट निवासी समुंद्र सिंह की बेटी दीपू सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी की गृहस्थ लाइफ अच्छी चल रही थी। कुछ समय पूर्व दीप व तिलक के बीच मन मुटाव हो गया। दोनों गांवों के प्रबुद्ध लोगों की पंचायत हुई, जिसमें दीपू के परिजन उसे व उसके बेटे को अपने साथ ले गए। तिलक ने कई बार अपनी पत्नी दीपू व बेटे को वापस लाने का प्रयास किया, परंतु वह नहीं आई।
परेशान करने के लगाए आरोप
बाबूलाल ने बताया कि दीपू ने अपने मायके जाने के बाद पुलिस विभाग की महिला सेल में पति तिलकराज के खिलाफ खर्चे के लिए केस डाल दिया। आरोप है कि इसके बाद झज्जर के खोरड़ा निवासी प्रवीण कुमार, उसकी पत्नी रितु, कोट निवासी संदीप, दीपू व उसकी मां ऊषा व उनके रिश्तेदार बार-बार तिलकराज को परेशान कर रहे थे। तिलकराज मानसिक रूप से बुरी तरह से परेशान हो गया, जिस कारण उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने बाबूलाल के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।