Breaking News : हिसार में दिनदहाड़े यूनियन बैंक में घुसकर लाखों रुपये लूट ले गए बदमाश, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

ये बदमाश बिना नंबर की सफेद ब्रेजा गाड़ी में आए थे। सूचना मिलते ही हिसार के आईजी व एसपी पुलिस टीम लेकर मौके पर बैंक में पहुंचे और छानबीन शुरू की।;

Update: 2022-04-18 09:01 GMT

हिसार।

कमिश्नर हाउस से कुछ दूरी पर छाजूराम लॉ कॉलेज के समीप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चार हथियारबंद लुटेरों ने करीब 15 लाख रुपये की डकैती का अंजाम दिया। ब्रेजा गाड़ी में आए बदमाशों का एक साथी गाड़ी स्टार्ट कर बाहर खड़ा रहा जबकि चार बदमाश फिल्मी स्टाइल में बैंक में दाखिल हुए। नकाबपोश लुटेरों के इरादों का जब तक बैंक कर्मचारियों को पता चलता, तब तक लुटेरों ने कैश काउंटर के पास पहुंचकर सारी नकदी को एक थैले में डलवा दिया।

इससे पहले लुटेरों ने बैंक के गार्ड की दोनाली बंदूक छीनकर उससे मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य तथा एसपी लोकेंद्र सिंह पुलिस कर्मचारियों के साथ बैंक पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। लूट का यह वाक्या सोमवार दोपहर 12 बजकर 43 मिनट का है। पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी भी की मगर अभी तक बदमाशों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। कोई पुलिस को इत्तला नहीं दे सके इसके लिए बदमाशों ने बैंक के कुछ कर्मचारियों और वहां आए खाता ग्राहकों से पांच मोबाइल फोन भी छीन लिए। इसके बाद बदमाशों ने बैंक सर्वर को सीसीटीवी की डीवीआर समझ निशाना बनाया और उसे तहस-नहस किया।

बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ आए थे

बैंक प्रबधंक ने पुलिस को बताया कि बैंक में नकदी का मिलान होने पर लूट की सही राशि का पता चल सकेगा। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बदमाश बैंक से 10 से 15 लाख रुपये की नकदी लूटकर ले गए है। लूट की सूचना पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम तथा सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि 4 बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ बैंक में दाखिल हुए और महज कुछ मिनटों में ही बैंक के कैश काउंटर तक पहुंच गए। इस दौरान उनका एक अन्य साथी बाहर सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट की ब्रेजा गाड़ी का स्टार्ट कर खड़ा रहा। बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने बैंक में लूट के दौरान बदमाशों के फुटेज हासिल कर जांच आरम्भ कर दी है।

Tags: