रॉकी मित्तल को 25 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
6 वर्ष पूर्व कैथल में एक प्रदर्शन के दौरान जज के साथ मारपीट करने के मामले में कैथल पुलिस ने हरियाणा सरकार में पूर्व पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल को मंगलवार को पंचकूला से गिरफ्तार किया था।;
हरियाणा सरकार में पब्लिसिटी सेल के पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्तल को शुक्रवार को तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।जहां से उन्हें 25 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।
कैथल अदालत मेंं पेश करने के दौरान भी रॉकी के तेवर तल्ख नजर आए और बोल गए कि रावण का अहंकार खत्म हुआ था। अब सीएम का भी खत्म होगा। रॉकी मित्तल ने कहा कि ये सब उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है लेकिन फिर भी न्याय की जीत होगी। उन्हें भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा।
बता दें कि करीब 6 वर्ष पूर्व कैथल में एक प्रदर्शन के दौरान जज के साथ मारपीट करने के मामले में कैथल पुलिस ने हरियाणा सरकार में पूर्व पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल को मंगलवार को पंचकूला से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने रॉकी मित्तल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था जहां अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिया था।
पीएम मोदी के गाने गाकर पाई थी पब्लिसिटी
रॉकी मित्तल का बचपन से ही संगीत से लगाव रहा। उन्होंने 2014 में पीएम बनेगा नरेंद्र मोदी गाना निकाला था, जो बहुत ही लोकप्रिय हुआ था। इसके बाद रॉकी मित्तल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे। इसके बाद 2019 में प्रदेश की सरकार ने रॉकी मित्तल को 'एक और सुधार' कार्यक्रम का प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी बनाया था। कुछ समय बाद उन्हें उस पद से हटा दिया गया था। इसके बाद फरवरी 2020 में रॉकी को स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंप दी गई। अब 16 दिसंबर 2020 को रॉकी को इस पद से हटा दिया गया। उनको हटाने जाने को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल ने अपने आदेश में अपरिहार्य कारण बताए थे।