रोहतक : मालिक ने गोदाम में तोड़फोड़ कर बाहर फेंका किराएदार का सामान, गुस्साए दुकानदारों ने लगाया जाम

पीड़ित दयाल ने बताया कि उनके पास 35 साल यह गोदाम किराए पर है। अब कई साल पहले दुकान मालिक ने गोदाम किसी और व्यक्ति को बेच दिया। उन्हें बिना कोई नोटिस दिए ही रात के समय दर्जनों लोगों के साथ मकान मालिक ने गोदाम में तोड़फोड़ कर दी।;

Update: 2022-12-07 07:43 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

रोहतक में झज्जर रोड पर दुकान मालिक ने रात के समय गोदाम में तोड़फोड़ कर किराएदार का सामान बाहर फेंक दिया। सूचना मिलने पर किराएदार मौके पर पहुंचा तो दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ। घटना से गुस्साए दुकानदारों ने झज्जर रोड पर जाम लगा दिया। जाम की जानकारी मिलने पर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

मामले के अनुसार रेलवे रोड निवासी दयाल ने बताया कि उनके पास 35 साल यह गोदाम किराए पर है। अब कई साल पहले दुकान मालिक ने गोदाम किसी और व्यक्ति को बेच दिया। उन्हें बिना कोई नोटिस दिए ही रात के समय दर्जनों लोगों के साथ मकान मालिक ने गोदाम में तोड़फोड़ कर दी। उनका लाखों रुपए कीमत का सामान बाहर फेंक दिया गया। सुबह आसपास के दुकानदार मौके पर इकट्ठे हुए और झज्जर रोड को जाम कर दिया करीब 12:30 बजे तक झज्जर रोड पर जाम लगा रहा। इस दौरान आर्य नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है हालांकि अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है।

कोर्ट से लिया है स्टे

पीड़ित किराएदार दयाल का कहना है कि उन्होंने गोदाम खाली न करने को लेकर कोर्ट से स्टे लिया हुआ है। इसके बाद भी आरोपित पक्ष ने बाहरी लोगों का सहारा लेकर तोड़फोड़ कर दी।


गोदाम में की गई तोड़फोड़


बाहर फेंका गया सामान


दुकानदारों ने रोड पर लगाया जाम

Tags: