Rohtak : पीजीआईएमएस के टेक्नीशियन ने किया सुसाइड

पीजीआईएमएस में एक ऑपरेशन थिएटर (Operation theater) के टेक्नीशियन ने आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-07-26 17:51 GMT

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

पीजीआईएमएस में एक ऑपरेशन थिएटर के टेक्नीशियन ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक की ड्यूटी विश्राम सदन में थी। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पीजीआई परिसर के मकान नंबर 347 में रहने वाले करीब 40 वर्षीय रिंकू ने वर्ष 2004 में मृतक आश्रित कोटा के तहत नौकरी (job) प्राप्त की थी।

जिसके बाद उसकी पदोन्नति कर उसे ओटीटीए बनाया गया था। बताया जा रहा है कि पारिवारिक परिस्थितियों के चलते वह काफी दिनों से परेशान था। सरकारी आवास पर कर्मचारी द्वारा आत्महत्या की। फिलहाल पीजीआई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

Tags: