Haryana News : मुर्गियों को दाना-पानी ना देने पर पिता ने कर दी मासूम बेटी की हत्या

हरियाणा के सोनीपत जिले के बजाना खुर्द गांव में एक निर्दयी पिता ने अपनी 8 वर्षीय बेटी की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या करने के बाद आरोपित पिता फरार हो गया।;

Update: 2022-05-14 15:18 GMT

गन्नौर ( सोनीपत) 

हरियाणा के सोनीपत जिले के बजाना खुर्द गांव में एक निर्दयी पिता ने अपनी 8 वर्षीय बेटी की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या करने के बाद आरोपित पिता फरार हो गया। पड़ोसी ने मामले की सूचना थाना गन्नौर में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने एक पड़ोसी की शिकायत पर आरोपित बाप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

जांच अधिकारी खुबडू झाल चौकी प्रभारी एएसआई मनजीत कुमार ने बताया कि बजाना खुर्द निवासी जयभगवान की पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी थी। वह अपनी तीन बच्चों के साथ घर पर ही रहता था। शनिवार को जयभगवान घर से बाहर गया हुआ था। उसकी 8 वर्षीय बेटी तमन्ना व उसके दो भाई बहन घर पर मौजूद थे। जयभगवान घर पर मुर्गी पालन करता था। जयभगवान ने जाते समय मुस्कान को मुर्गियों को दाना-पानी देने के लिए कहा था, लेकिन तमन्ना खेल-खेल में मुर्गी को दाना-पानी देना भूल गई। जब जयभगवान वापिस लौटा तो उसे पता चला कि तमन्ना ने मुर्गी को दाना-पानी नहीं दिया तो उसके सिर पर गुस्सा सवार हो गया और उसने तमन्ना के हाथ पैर रस्सी से बांध कर उसे डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर उनका पड़ोसी कपिल जब मौके पर पहुंचा तो जयभगवान अपनी बेटी को पीटने के बाद एक कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गया। कपिल ने दूसरे पड़ोसियों की मदद से किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला तो वहां तमन्ना बेसुध हालत में पड़ी मिली और उसकी मौत हो चुकी थी।

पड़ोसी की शिकायत पर मामला दर्ज

जांच अधिकारी खुबडू झाल चौकी प्रभारी एएसआई मनजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला कर नमूने एकत्रित किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल में भिजवा दिया है। पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी कपिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags: