रेवाड़ी में युवती की सिर और चेहरा कुचलकर निर्मम हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल मृतक युवती की की पहचान नहीं हो सकी है;
रेवाड़ी जिले के सुलखा गांव के निकट पाली की सीमा में शुक्रवार सुबह लगभग 25 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सुबह के समय खेतों में जाने वाले लोगों ने एक युवती का शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना थाना रामपुरा पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवती के चेहरे को बुरी तरह कुचला हुआ है, जिस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में भिजवाने के बाद हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।