डाकघर में पेंशन के लिए जारी किया गया शेड्यूल

यह जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर ने दी।फरवरी माह की पेंशन आगामी 12 अप्रैल तक वार्ड अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रधान डाकघर नारनौल वितरित की जाएगी।;

Update: 2021-03-23 08:12 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

फरवरी माह की पेंशन आगामी 12 अप्रैल तक वार्ड अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रधान डाकघर नारनौल वितरित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर ने बताया कि 24 मार्च को वार्ड नंबर छह की की पेंशन वितरण की जाएगी।

इसी प्रकार वार्ड नंबर आठ की 25 को, वार्ड नंबर नौ की 26 को, वार्ड नंबर 10 की 27 को, वार्ड नंबर 11 की 30 को व वार्ड नंबर 13 की 31 मार्च को पेंशन वितरित की जाएगी। इसी प्रकार वार्ड नंबर 14 की तीन अप्रैल को, वार्ड नंबर 15 की पांच अप्रैल को व वार्ड नंबर 17 की छह अप्रैल को पेंशन वितरण की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक व 22 की सात अप्रैल को, वार्ड नंबर दो व 23 की आठ अप्रैल को तथा वार्ड नंबर 24 की नौ अप्रैल को पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक से 11 तक के बचे हुए पेंशनरों को 10 अप्रैल को व वार्ड नंबर 12 से 24 तक के बचे हुए पेंशनरों को 12 अप्रैल को पेंशन वितरित की जाएगी।

Tags: