जज का एक रूप यह भी : पेशी पर मां के साथ आए बच्चे को नंगे पांव देखा तो पसीज गया दिल, नए जूते मंगवाकर पहनाए

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में शनिवार को मानवता का अनूठा मामला देखने को मिला।;

Update: 2022-05-28 17:16 GMT

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में शनिवार को मानवता का अनूठा मामला देखने को मिला। अदालत में न्यायाधीश डीआर चालिया जब मुकदमे की सुनवाई कर रहे थे तो उस समय टोहाना से दो महिलाएं उनकी अदालत में पेशी के लिए आई थी। इन महिलाओं के साथ एक बच्चा भी था।

न्यायाधीश चालिया ने जब देखा कि छोटे बच्चा पांवों से नंगा था तो उनका हृदय पिघल गया। बच्चे को देखकर उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में नंगे पांव बच्चा कैसे चलकर आया है। उन्होंने तुरंत बच्चे के लिए नए जूते मंगवाकर उसे पहनने के लिए दिए। न्यायाधीश की इस दयालुता की पूरी कोर्ट परिसर में भूरि-भूरि प्रशंसा हुई। उन्होंने समाज में एक उदाहरण पेश किया कि भले ही कोई अपराधी हो या याची, लेकिन जरूरतमंद बच्चों की मदद करना हमारा कर्तव्य बनता है।

Tags: