जींद : सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का समाधान न होने पर लाेगों ने हिसार-चंडीगढ नेशनल हाईवे पर जाम लगाया
जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। आधा घंंटा लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।;
हरिभूमि न्यूज जींद
सीवरेज का ओवरफ्लो और गंदा पानी गलियों में जमा होने से खफा बस्ती के लोगों ने रेलवे लाइन के निकट हिसार-चंडीगढ नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि गंदे पानी की निकासी न होने तथा सीवरेज व्यवस्था के ठप होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पडा रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। आधा घंंटा लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हिसार-चंडीगढ नेशनल हाईवे पर नरवाना रेलवे फाटक के निकट की बस्ती के लोगों को शनिवार दोपहर को उस समय धैर्य जवाब दे गया। खफा लोग हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि सीवरेज सिस्टम के ठप होने के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में खडा हो गया है। जिसके बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। बावजूद इसके सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। गर्मी का मौसम होने के कारण बीमारी फैलने का खतरा भी लगातार बना हुआ है। गलियों में जमा गंदे पानी से उठने वाली बदबू के कारण उनका यहां रहना दूभर हो गया है। आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने अधिकारियों से संपर्क साधा। अधिकारियों द्वार जल्द व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर लोगों ने जाम खोल दिया।
शहर थाना के राजेंद्र कुमार ने बताया कि सीवरेज का ओवरफ्लो पानी गलियों में खडा हो गया था। जिसके बारे में अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया और लोगों को शांत कर जाम खुलवा दिया गया है।