Sirsa : नहर में डूबने से किसान की मौत, 5 घंटे बाद मिला शव
गांव कुरंगावाली में खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए पिता पुत्र में से पुत्र की नहर में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर रोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।;
Sirsa : गांव कुरंगावाली में खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए पिता पुत्र में से पुत्र की नहर में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर रोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार कुरंगावाली निवासी गमदूर सिंह व उसका बेटा विरेन्द्र सिंह अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दोनों साथ लगती मम्मड ब्रांच से पानी का टैंक भरने गए थे। इसी दौरान विरेन्द्र का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। सूचना के बाद गांव से काफी संख्या में लोग पहुंचे और पानी में उसकी तलाश शुरू की। वहीं सूचना के बाद रोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से नहर में जाल लगाकर विरेन्द्र को ढूंढने का कार्य शुरु किया। घटना के करीब 5 घंटे बाद विरेन्द्र का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : अरोमा होटल में बैठे सिरसा के युवक-युवती की जहर निगलने से हालत बिगड़ी