Sirsa: पहले पता पूछा, पैर छुए और फिर सोने की चेन झपट कर फरार
लूटेरों ने लोगों से लूटने का नया तरीका अजमाया है। सिरसा के हुडा सेक्टर-20 में महिला से पता पूछने के बहाने बाइक सवार सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।;
हरिभूमि न्यूज. सिरसा। शहर के हुडा सेक्टर-20 में महिला से पता पूछने के बहाने बाइक सवार सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के बयान दर्ज किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार हुडा सेक्टर 20 निवासी महिला शशि जैन अपने घर के अंदर थी। बाहर एक बाइक पर सवार दो युवकों ने आवाज देकर महिला को बाहर बुलाया। जब महिला घर के बाहर आई तो बाइक सवार एक युवक ने महिला के पैर छुए और अमरीक सिंह के घर का पता पूछा जबकि दूसरा युवक बाइक पर बैठा रहा। महिला ने अमरीक सिंह के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उसे नहीं पता कि अमरीक सिंह कौन है तथा उसका घर कहां है। इतने में ही युवक ने महिला के गले में पहनी हुई सोने की चेन पर झपट्टा मारा और चेन तोड़कर बाइक से फरार हो गया।
महिला ने शोर मचाया तो घर के अंदर से महिला की बेटी तनु बाहर आ गई और बाइक का पीछा किया। तनु ने भागते हुए बाइक सवार का कॉलर पकड़ भी लिया था लेकिन तनु के पैर में चोट लगी होने की वजह से वह ज्यादा दूर तक नहीं दौड़ सकी और बाइक सवार बचकर फरार हो गए। महिला शशि जैन ने बताया कि युवक जिस चेन को तोड़कर ले गए हैं, उसका वजन करीब अढ़ाई तोले है।
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। सीआईए सिरसा की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के घरों में लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज देखी गई है जिसमें दो युवक आते दिखाई दे रहे हैं। युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।