Sirsa : सुसाइड नोट भेजकर लापता हुआ रानियां थाना एएसआई
- पत्नी की शिकायत पर राजस्थान पुलिस की महिला कर्मी पर मामला दर्ज
- पुलिस मामले में लापता हुए एएसआई की कर रही तलाश
;
Sirsa : रानियां पुलिस थाना के क्वार्टर में रहने वाला एएसआई सुशील कुमार सुसाइड नोट (Suicide Note) भेजकर कहीं लापता हो गया है। सुशील कुमार की पत्नी लक्ष्मी ने एक महिला के खिलाफ पुलिस को शिकायत देते हुए केस दर्ज करवाया है। सुशील कुमार रानियां थाना में बतौर सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एएसआई की तलाश शुरू कर दी।
एएसआई की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि 5 अगस्त को उसका पति बेहद परेशान था। पूछने पर उसने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसका फेसबुक पर पिंकी नामक महिला से परिचय हुआ था। जो उसे अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रही है। मुझे व परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए पैसे मांगती है। इसी महीने उसने पिंकी के खाते में 50 हजार रुपए गूगल-पे के माध्यम से अदा किए है। लक्ष्मी ने शिकायत में बताया कि पिंकी का असली नाम कुछ ओर है और वह सिरसा जिला के ही एक गांव की रहने वाली है। उसकी राजस्थान पुलिस में पोस्टिंग है। 6 अगस्त को सुबह साढ़े सात बजे उसका पति ऐलनाबाद जाने की बात कहकर बाइक लेकर गया था। पुलिस थाना से एक कर्मचारी घर आया और उसके पति के बारे में पूछताछ की। उसने बताया कि सुशील कुमार का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने लक्ष्मी की शिकायत पर पिंकी के खिलाफ मामला दर्जकर लापता एएसआई की तलाश शुरू कर दी।
यह लिखा है सुसाइड नोट में
लापता एएसआई सुशील की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि सुसाइड नोट में उसके पति ने लिखा है, मेरे प्यारे बच्चों मुझे माफ कर देना। मैं आपको इतना दुख देकर जा रहा हूं। मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो चुका हूं। मुझे पिंकी जो राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर है, उसने परेशान कर रखा है। बार-बार धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया। सुसाइड नोट टाइप करके हस्ताक्षर किए गए है। इसके बाद हाथ से भी लिखा है। जिसमें कहा गया है कि पिंकी ने मेरे पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उसके बाद फोन नंबर लेकर बातचीत की। फिर एक दिन घर बुलाकर मुझे कुछ पिला दिया, जिसके कारण मुझे होश नहीं रहा तो पिंकी ने गलत काम करवाया। उसके बाद मुझे ब्लैकमेल करने लगी। बदनामी के डर से वह सहन करता रहा लेकिन अब सहन करने की हिम्मत नहीं है। हार कर ऐसा काम कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : बाढ़ से ज्यादा लोगों को घरों में सताने लगा मौत का डर