Sirsa : गांव कोटली के निकट अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, युवती सहित 3 की मौत

नेशनल हाइवे नंबर 9 पर स्थित गांव कोटली के निकट शनिवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।;

Update: 2023-09-23 15:23 GMT

Sirsa : नेशनल हाइवे नंबर 9 पर स्थित गांव कोटली के निकट शनिवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सभी को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी नागरिक अस्पताल में पहुंचे। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार करीब चार बजे एक कार फतेहाबाद से सिरसा की तरफ आ रही थी। जैसे ही कार कोटली के निकट पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े सफेदे के पेड़ से जा टकराई। हादसे की जानकारी देते हुए फतेहाबाद जिला के गांव खैरातीखेड़ा निवासी नरेश ने बताया कि कार में उसका चचेरा भाई सोनू, संजना निवासी एमसी कालोनी सिरसा व बलराज निवासी मल्लेकां हाल निवासी सेक्टर 20 सिरसा सवार थे। उसका चचेरा भाई सोनू फतेहाबाद व सिरसा में कोचिंग सेंटर चलाता था। युवती संजना उसके कोचिंग सेंटर पर इंक्वायरी आफिसर के रूप में काम करती थी जबकि बलराज उसका दोस्त था। गांव कोटली के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से टकरा गई और खेत में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीनों को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - Bhupendra Singh Hooda बोले : पहले महिलाओं को सुरक्षा दें सरकार, फिर करें आरक्षण की बात

Tags: