गमछे से गला घोंटकर दामाद ने कर दी ससुर की हत्या, फिर खुद ही फोन करके पुलिस को दी सूचना
दामाद व ससुर ने खेड़ी के खेतों में एकसाथ शराब का सेवन किया था। अटेली पुलिस के अंतर्गत आने वाली कांटी चौकी पुलिस सूचना पाकर दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली ( महेंद्रगढ़ )
अटेली थाना के अंतर्गत खेड़ी गांव में दामाद ने अपने ससुर की शुक्रवार रात्रि को गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।दामाद व ससुर ने खेड़ी के खेतों में एकसाथ शराब का सेवन किया था। अटेली पुलिस के अंतर्गत आने वाली कांटी चौकी पुलिस सूचना पाकर दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।गांव खेड़ी निवासी दामाद पूर्णसिंह यादव ने वर्ष 2014 में यूपी के झांसी जिले में शादी की थी, लेकिन उसकी पत्नी छोड़ कर चली गई थी। पूर्ण सिंह ने अंतर जातीय विवाह किया था।
थाना अटेली में मृतक के पुत्र आकाश सैनी निवासी लोहागढ़ थाना संथर जिला झांसी ने बताया कि उसकी बहन का विवाह 2014 में खेड़ी निवासी पूर्ण सिंह यादव से हुआ था। उसका पिता पिछले तीन-चार दिन से गांव खेड़ी में उसके जीजा के पास आया हुआ था। शुक्रवार रात को करीब 12 बजे पूर्ण रेवाड़ी पहुंचा था, जिसने बताया कि किसी नामालूम व्यक्ति ने पिताजी करीब 58 वर्षीय बब्बूसिंह को मार दिया है। जो बस अड्डा के समीप राव भट्ठा के पास खेत में पड़ा है। इस सूचना पर आकाश अपने जीजा पूर्ण सिंह के साथ रेवाड़ी से गांव खेड़ी आया। आकाश ने बताया कि वे दोनों मोटरसाइकिल से घटनास्थल खेड़ी पहुंचे। जहां काफी लोग इकट्ठे हो गए थे। यहां आने पर सभी ने जीजा पूर्ण सिंह से पूछताछ की। खेड़ी के सरपंच नरेंद्र सिंह के सामने पूर्ण सिंह ने बताया कि बब्बू के पिता व उसका आपस में झगड़ा हो गया था। जिस पर पूर्णसिंह ने साफी को गले में लपेटकर फंदा लगाकर मार दिया।
कांटी चौकी प्रभारी अब्दुल माजिक ने बताया कि शनिवार सुबह उनको करीब छह बजे पुलिस गाड़ी नंबर 112 पर खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। यह जानकारी हत्यारोपी पूर्ण सिंह ने ही दी थी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों को शिनाख्त के लिए दिखाया। जांच-पड़ताल पर पूर्णसिंह यादव पर शक हुआ। उसने शराब के नशे में आपस में झगड़ा होने पर अपने ससुर की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पूणसिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।