Sonipat : खाद के 63 सैंपलों में 7 मिले फेल, विभाग की तरफ से जारी किया नोटिस

  • दवाइयों के 71 सैंपलों में से 64 की रिपोर्ट विभाग को मिली, 4 सैंपल मिले फेल
  • कृषि विभाग की तरफ से लगातार लिए जा रहे हैं खाद व दवाइयों के सैंपल
;

Update: 2023-09-09 16:15 GMT

Sonipat : कृषि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से खाद, बीज व दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज जा रहे है। लैब से अब इन सैंपलों की जांच रिपोर्ट भी आनी शुरू हो गई है। कृषि विभाग ने गत दिनों अलग-अलग स्थानों पर स्थित दवाइयां व खाद विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी करके सैंपल एकत्रित किए थे। जिनकी रिपोर्ट मिलने पर सात सैंपल खाद के फेल मिले है। वहीं 4 सैंपल दवाइयों के फेल मिले है। ऐसे में कृषि विभाग ने संबंधित खाद व दवाई विक्रेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

बता दें कि किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान की शुरूआत की है। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित खाद, बीज, दवाई आदि विक्रेताओं की दुकानें से सैंपल लेकर करनाल व रोहतक आदि लैबों में भेजे जा रहे है। विभाग की तरफ से अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके दवाइयां व खाद् के सैंपल लिए थे। विभाग की तरफ से खाद् 63 खाद् के सैंपल व 71 दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। खाद के 63 सैंपलों की रिपोर्ट मिलने पर 7 सैंपल फेल मिले है। वहीं दवाइयों के लिए 71 सैंपल में से 64 की रिपोर्ट विभाग को मिली है। जिनमें से चार सैंपल फेल मिले है। विभाग ने फेल आने वाले विक्रेताओं को नोटिस जारी किए है। वहीं मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।

जिला कृषि अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों की तरफ से लिए सैंपल में से चार सैंपल खाद् व एक सैंपल बीज का फैल आया है। संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी किया गया है। उसके बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। किसानों को बेहतर गुणवत्ता का खाद, बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Kaithal : युवक ने अपने फोन में पड़ोस की लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर की पोस्ट, युवती ने लगाई फांसी

Tags: