Sonipat : 6 साल की बेटी को सीरियल व फिल्म में काम दिलाने के नाम पर महिला से 18 लाख की ठगी
- गांव खटकड़ की रहने वाली महिला से सोशल मीडिया पर किया ठगों ने संपर्क
- अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर खातों में डलवा ली राशि
- पीड़िता ने कुंडली थाना में शिकायत देकर दर्ज कराया मुकदमा, साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
;
Sonipat : कुंडली थाना क्षेत्र के गांव खटकड़ की महिला को झांसे में लेकर उनकी छह साल की बेटी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल व गोरखा मूवी में रोल दिलाने के बहाने साढ़े 18 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने पीड़ित महिला से सोशल मीडिया पर संपर्क कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने साइबर थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव खटकड़ निवासी लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि उनके पास दो बेटियां है, जिसमें बड़ी बेटी जैसमीन (6) व छोटी जानवी (4) वर्ष की है। उनकी बेटियां बच्चों के कपड़े बनाने वाली कंपनी के विज्ञापनों में मॉडलिंग करती है। 12 मार्च 2022 को उनके सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक) पर राजीव रंजन के फेसबुक पेज से मैसेज आया था। इसमें उसने उसकी बड़ी बेटी जैसमीन को तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में रोल दिलाने का मैसेज किया था। उसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल नंबर शेयर कर दिए। इसके बाद उनकी राजीव रंजन से बात होने लगी। वह अलग-अलग मोबाइल नंबर से बात करने लगा। साथ ही दीपक व अर्जुन के नाम से भी कॉल आई। उनसे बेटी का सीरियल में चयन कराने के लिए 1.40 लाख रुपए मांगे गए। उनकी बातों में आकर उसने पेटीएम से 14 मार्च 2022 को 70 हजार रुपए, 15 मार्च, 2022 को 25 हजार रुपए दे दिए।
बाद में उन्हें बताया गया कि सीरियल की शूटिंग स्थगित हो गई है। अब एक दूसरा सीरियल उडारिया है, जिसकी शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है। उसमें बेटी का चयन करवा देंगे। उसके लिए उन्होंने दो लाख रुपए देने होंगे। जिस पर उन्होंने अलग-अलग समय में दो लाख रुपए भेज दिए। बाद में बताया गया कि गोरखा मूवी में आपकी बेटी को मीरा का किरदार दिला देंगे। इसके लिए 14 लाख रुपए की मांग की। मुंबई, न्यू दिल्ली, देहरादून व बैंगलुरू में शूटिंग किए जाने की जानकारी भी दी। उनके साथ इसे लेकर एग्रीमेंट भी किया गया। बाद में बताया कि अभी फिल्म की शूटिंग भी स्थगित हो गई है। लक्ष्मी शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें झांसे में लिया गया कि बेटी का केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ कांट्रेक्ट करवा देते है। उनका जाली एग्रीमेंट तक करवा दिया गया।
उसे मिले फर्जी कागजात के आधार पर विश्वास करके अलग-अलग समय में उनसे करीब साढ़े 18 लाख रुपए ऐंठ लिए। वह पिछले पैसे फंसने के भय से उन्हें निकलवाने के चक्कर में और राशि देती चली गई। उनसे रुपए ऐंठने को वह उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करते थे। उन्हें बहन कहकर बेटी के उज्जवल भविष्य के सपने दिखाए जाते थे। कई बार आरोपी कहता था कि उन्होंने बच्ची के नाम से रुपए जमा करा दिए है। इसके लिए अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख रखे हैं। वह झांसे में लेकर रुपए देती रही। महिला का आरोप है कि ठगी का पता लगने पर उन्होंने पुलिस को कई बार शिकायत दी। उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। साइबर थाना पुलिस ने मामले में दिशा गुप्ता, राजीव रंजन, दीपक व अर्जुन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - Hisar : सुहागिनों के त्योहार पर उजड़ा एक महिला का सुहाग