यमुनानगर में जोरदार धमाका : विस्फोट की चपेट में आया व्यक्ति, लोगों में मची अफरा-तफरी

इस धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। विस्फोट से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग डरे हुए हैं, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी।;

Update: 2023-04-24 08:26 GMT

yamunanagar : गांव टोपरा कलां में सोमवार सुबह एक घर के बाहर पड़ी प्लास्टिक की डिब्बी में अचानक विस्फोट होने से जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि दूर-दूर तक उसकी गूंज सुनाई दी और लोग दहशत में आ गए। इस दौरान विस्फोट होने से ग्रामीण देवराज सैनी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अंबाला कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, डीएसपी राजीव कुमार व एसडीएम अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मौके पर एफएसएल टीम के प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर के नेतृत्व में विस्फोटक सामग्री के नमूने एकत्र किए। इस दौरान मौके पर बम डिस्पोज टीम का दस्ता ने भी जांच की।

सोमवार सुबह छह बजे के करीब टोपरा कलां निवासी देवराज सैनी (52) नींद से जागकर अपने घर के बाहर खड़ा होकर ठंडी हवा का आनंद ले रहा था। इस दौरान उसने घर के बाहर एक हरे रंग की प्लास्टिक की डिबिया पड़ी हुई देखी। उसने जैसे ही डिबिया को उठाकर दबाया तो उसमें जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दूर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट होने से देवराज सैनी के हाथ व छाती बुरी तरह से झुलस गए। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत शहर के सामान्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहां से उसे चिकित्सकों ने सैनिक अस्पताल अंबाला के लिए रैफर कर दिया।


विस्फोट की सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस। 

घायल देवराज कुछ वर्षों पहले तक होमगार्ड में कार्यरत था, जो इन दिनों गांव में अपने घर पर रह रहा था। घायल देवराज का एक बेटा सेना में कार्यरत है और दूसरा बेटा एक निजी स्कूल की बस पर कार्यरत है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व डीएसपी राजीव कुमार व एसडीएम अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मौके पर एफएसएल टीम के प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर के नेतृत्व में विस्फोटक सामग्री के नमूने एकत्र किए। इस दौरान मौके पर बम डिस्पोज टीम का दस्ता ने भी जांच की।

मामले में गहनता से की जा रही है जांच

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। घटना स्थल मिले विस्फोक सामग्री के नमूने एकत्र कर जांच करवाई जा रही है। जांच के कार्य में कई टीमें लगी हुई हैं। जांच पूरी होने के बाद विस्फोटक सामग्री के बारे में पता चलने और पूरे मामले की सच्चाई पता चलने की उम्मीद है। जांच में जो पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।

Tags: