ऐसा रहा है हरियाणा के नए DGP पीके अग्रवाल का पहले का सफर
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत अग्रवाल ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण कर लिया है। सोमवार को उन्हें पुलिस मुख्यालय सेक्टर छह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।;
चंडीगढ़। आखिरकार हरियाणा को नया पुलिस प्रमुख मिल गया है, सोमवार को तीन नामों के पैनल में आए नामों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी पीके अग्रवाल को राज्य सरकार के मुखिया मनोहरलाल ने जिम्मेदारी सौंपी है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत अग्रवाल ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ( DGP ) का पदभार ग्रहण कर लिया साथ ही यह भी साफ कर दिया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर बने, संगठित अपराधों पर रोक लगाने जैसी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान हमारे भाई हैं, लेकिन आंदोलन अहिसंक होना चाहिए, कानून व्यवस्था को हाथ में लेना ठीक नहीं है। परंपरा के अनुसार सोमवार दोपहर साढ़े 11 बजे उन्हें पुलिस मुख्यालय सेक्टर छह में पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्कालीन डीजीपी मनोज यादव से डीजीपी का कार्यभार संभालने के बाद उपस्थित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।
कुछ इस तरह का रहा अग्रवाल का पूर्व का सफर
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पी.के. अग्रवाल ने विभिन्न जिलों में एएसपी, अतिरिक्त एसपी, एसपी, रेंज आईजीपी और पुलिस आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की है। डीजीपी हरियाणा के रूप में अपनी पोस्टिंग से पहले अग्रवाल महानिदेशक राज्य सतर्कता ब्यूरो के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने डीजीपी क्राइम के पद पर भी सेवाएं दी हैं। साल 2004 में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक और 2015 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मानित अग्रवाल ने पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो नई दिल्ली, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एक्सएलआरआई, जमशेदपुर सहित एनपीए में एनसीटीपी सहित यूएसए में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रदर्शन के साथ विभिन्न संगोष्ठियों, सम्मेलन और प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में भी भागीदारी की है।
गरीब कमजोर तबकों को जल्द न्याय मिले इस पर रहेंगे गंभीर
पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद डीजीपी ने कहा कि अपराध का पता लगाते हुए प्रभावी निगरानी और रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और नशीली दवाओं के खतरे का जड़ से खात्मा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आम लोगों में पुलिस को लेकर ज्यादा विश्वास कायम हो सके, इस दिशा में हम कदम उठाने का काम करेंगे, जिसके लिए पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का जताया आभार
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज का भी आभार जताया साथ ही कहा कि हरियाणा का बतौर पुलिस प्रमुख बनने पर वे सरकार का आभार जताते हैं। उन्हें डीजीपी हरियाणा के रूप में जनसेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी है, उसको लेकर वे बेहद गंभीरता के साथ में काम करेंगे। हरियाणा पुलिस को सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अतीत में कई पहल की हैं, जो बेहद प्रशंसनीय हैं। राज्य के नागरिकों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुसार कार्य करते हुए सभी की शिकायतों की सुनवाई कर उचित निवारण सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
अपराधियों ने तौर तरीके बदले, साइबर अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पुलिस के लिए एक नई चुनौती है। जिस प्रकार समय के साथ स्मार्टफोन और ऑनलाइन बैंकिंग के उपयोग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। ऐसे में साइबर धोखेबाज अपने नापाक मंसूबे को हासिल करने के लिए अपराध की नई-नई तकनीक की तरफ जा रहे हैं। हम ऐसे अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सांइटिफिक तरीकों को अपनाते हुए कार्य करेंगें। इसके अतिरिक्त, आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए जांच के स्तर को और प्रभावी बनाया जाएगा।
भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा
डीजीपी ने कहा कि पुलिस के कामकाज में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी भ्रष्टाचार पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ कानूनी और विभागीय दोनों ही कार्रवाई की जाएंगी। उन्होंने भर्ती परीक्षा में नकल मामले में सवाल किए जाने को लेकर कहा कि फिलहाल वे पुराने मामलों पर कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन आने वाले वक्त में अफसरों के साथ में बैठक करने के बाद ही कुछ कहा जाएगा।