हर घर में शुद्ध जल पहुंचाने के लिए 300 गांवों में होगा सर्वे
प्रत्येक समाजशास्त्री के पास 20-20 गांव अलॉट किए जाएंगे, जो घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। सर्वे के दौरान पीने के पानी से संबंधित हर घर में 30-30 प्रश्न पूछेगें। जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति बनाई जाएगी।;
जींद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जल जीवन मिशन के तहत नवनियुक्त इंप्लीमेंट स्पोर्ट्स एजेंसी के तहत लगे सोशियोलाजिस्ट को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सोशियोलॉजिस्ट के प्रमाण पत्र जांच की गई। जिले में 300 गांव का सर्वे करने के लिए सोशियोलाजिस्ट की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक समाजशास्त्री के पास 20-20 गांव अलॉट किए जाएंगे, जो घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। सर्वे के दौरान पीने के पानी से संबंधित हर घर में 30-30 प्रश्न पूछेंगे। जिले के प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति बनाई जाएगी।
जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि पूरे हरियाणा में जल जीवन मिशन चला हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य हर घर नल और नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना है। पेयजल व्यवस्था के रखरखाव व संचालन में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की क्या भूमिका रहेगी। इस बारे में भी गांव-गांव जाकर ये टीमें जागरूकता प्रदान करेंगी।
ग्रामीणों को किया जाएगा पेयजल बिल के लिए प्रेरित
ग्रामीणों को पेयजल बिल के लिए प्रेरित करेंगी ताकि गांव का पैसा गांव में ही काम आ सके। अन्य सहायक गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उन्हीं के द्वारा कैसे संभव हो इसके लिए भी ग्रामीणों को सशक्त बनाने का कार्य सोशियोलाजिस्ट के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर कमेटी के चेयरमैन उपमंडल अभियंता कर्मवीर सिंह, सदस्य राजेश कुमार, विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियंता महेश कुमार उपस्थित रहे।