अप्ररेंटिस पर आए शिक्षक ने विद्यार्थियों पर की अभद्र और अश्लील टिप्पणी, ग्रामीणों ने कर दी धुनाई, स्कूल में हंगामा

करनाल के कलहेड़ी गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अप्ररेंटिस पर आए शिक्षक पर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व अश्लील टिप्पणी करने, जातियों के आधार पर कक्षा में छात्रों को अलग-अलग बैठाने और नाजायज मारपीट के कथित आरोप लगे हैं।;

Update: 2022-04-25 15:28 GMT

घरौंडा ( करनाल )

कलहेड़ी गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अप्ररेंटिस पर आए शिक्षक पर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व अश्लील टिप्पणी करने, जातियों के आधार पर कक्षा में छात्रों को अलग-अलग बैठाने और नाजायज मारपीट के कथित आरोप लगे हैं। अध्यापक की हरकत पर गुस्साए ग्रामीणों ने टीचर की धुनाई कर दी और टीचर को स्कूल से बाहर निकालने की मांग करते हुए स्कूल के हेड मास्टर को लिखित शिकायत दी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।

बताया जाता है कि घरौंडा के बीआरएम कॉलेज से जेबीटी टीचर दीक्षांशु वर्मा को शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल में अपरेंटिस पर भेजा गया है। टीचर को स्कूल में आए हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और शनिवार को इस टीचर ने गुरू और शिष्य को शर्मिंदा करने वाली हरकत की। कल्हेड़ी निवासी ग्रामीण जोगिंद्र, विकास, राजेश, लख्मीचंद व अन्य का आरोप है कि टीचर ने छात्राओं के साथ अश्लील टिप्पणी की है, जिसको शब्दों में भी ब्यान नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं टीचर छात्रों से उनकी जातियां पूछता है और उनके जाति के अनुसार ही कक्षा में अलग-अलग बैठता है।

इसके अलावा छात्रों से उनके अभिभावकों के व्यवसाय के विषय में पूछा जाता है। जब कोई छात्र यह बताता है कि उसके अभिभावक मजदूरी का कार्य करते हैं तो उसके मुहं पर थप्पड़ जड़ दिए जाते है। टीचर की इन हरकतों से ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक का काम होता है, छात्रों को शिक्षा देना, लेकिन संकीर्ण मानसिकता के इस अंडर ट्रेनिंग अध्यापक ने स्कूल का माहौल बिगाड़ा है और छात्र-छात्राओं पर शर्मनाक टिप्पणी की है। जो कि गलत है। ग्रामीणों ने मांग की है कि टीचर को स्कूल से बाहर निकाला जाए। इसको लेकर ग्रामीणों ने स्कूल की हेड टीचर को लिखित शिकायत भी दी है।

ग्रामीणों को कैसे पता चली शिक्षक की करतूत

ग्रामीणों के मुताबिक, शनिवार को आरोपी टीचर ने एक बच्चें को बेवजह पीट दिया। बच्चा रोता हुआ अपने घर पहुंचाा। जिसके बाद बच्चें की मां दोहपर बाद अपने बेटे को लेकर स्कूल में पहुंच गई। महिला ने जब टीचर से उसके बच्चें को पीटने का कारण पूछा तो दीक्षांशु टेबल पर बैठ गया और महिला को बोला-अब मुझे पीट लो। अध्यापक की मानसिकता और रवैये का जिक्र महिला ने अपने आस पड़ोस में किया। जब पड़ोस के अभिभावकों ने अपने बच्चों से टीचर के व्यवहार के बारे में पूछा तो सामने आया कि टीचर सिर्फ लड़कों के साथ ही नहीं लड़कियों के साथ भी गलत व्यवहार करता है और अश्लील टिप्पणी तक कर देता है। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़का और आज सोमवार को स्कूल में हंगामा किया।

 मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में

बीआरएम कॉलेज से उनके स्कूल में दीक्षांशु वर्मा अपरेंटिस पर आया हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि टीचर ने उनके बच्चों पर गलत टिप्पणी की है। टीचर के साथ मारपीट भी हुई है। टीचर ने माफी मांगी है। ग्रामीणों की तरफ से लिखित शिकायत दी गई है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में ला दिया गया है।  - रणधीर सिंह, प्राइमरी हेड मास्टर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कल्हेड़ी

टीचर को स्कूल से रिलीव कर दिया

कल्हेड़ी स्कूल में टीचर द्वारा की गई हरकत का मामला उनके संज्ञान में आया है। बीआरएम कॉलेज से जेबीटी की है, जो अभी कल्हेड़ी स्कूल में अपरेंटिस पर लगाया गया था। टीचर को स्कूल से रिलीव कर दिया गया है। सभी तथ्यों की जांच पड़ताल करने के निर्देश स्कूल हेड को दिए गए है। - सुदेश ठकराल, खंड शिक्षा अधिकारी घरौंडा।

Tags: