हरियाणा में शिक्षकों की छु़ट‍्टी खत्म : 13 जनवरी से रोस्टर के हिसाब से स्कूलों में आएगा स्टाफ, करने होंगे ये काम

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कमर पाल गुर्जर ने हरियाणा शिक्षा विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक करने के बाद में कोविड-19 की चुनौती और तीसरी लहर के दौरान सामने आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए विचार मंथन शुरू कर दिया है।;

Update: 2022-01-12 15:17 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षा विभाग ने भले ही सरकारी और निजी स्कूलों में 26 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है, उसके बावजूद अब सरकारी स्कूलों में 50 फ़ीसदी स्टाफ को बुलाया जाएगा। स्कूल में जाने वाला स्टाफ जहां ऑनलाइन कक्षा के जरिए बच्चों को होमवर्क देंगे वहीं उनकी पढ़ाई को भी जारी रखेंगे।

कुल मिलाकर 13 जनवरी से शिक्षकों को स्कूलों में बुलाया गया है इस संबंध में स्कूल के मुख्य अध्यापक और प्रिंसिपल को पत्र जारी कर आदेश पर अमल करने के लिए कहा गया है। इस तरह से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश में जोड़ा जाएगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कमर पाल गुर्जर ने हरियाणा शिक्षा विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक करने के बाद में कोविड-19 की चुनौती और तीसरी लहर के दौरान सामने आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए विचार मंथन शुरू कर दिया है। खास तौर पर इस दौरान इंटरनेट ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर उपकरणों और शिक्षकों के सामने आने वाली दिक्कतों को लेकर निराकरण के लिए विशेषज्ञों की राय ली जा रही है।

Tags: