यमुनानगर में किशोर को डंडों से पीटकर किया घायल, पीजीआई में भर्ती

पुलिस (Police) ने मामले की जांच के बाद पिता व दो बेटों समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए 40 अन्य के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed) किया है। मामले में अभी आरोपित फरार हैं।;

Update: 2020-10-16 11:46 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

गांधी नगर फाटक के नजदीक कुछ लोगों ने एक किशोर को डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पिता व दो बेटों समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए 40 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अभी आरोपित फरार हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांधी नगर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 16 वर्षीय लड़का राजन रात साढ़े 10 बजे रेलवे फाटक की तरफ गया था। इस दौरान वहां पर मौजूद दीपक, सूरज व उनके पिता कैलाश, विजय, सन्नी व 30-40 अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने बताया कि आरोपितों ने बिना किसी कारण के ही उसके लड़के के साथ मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह अपने लड़के को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने पांचों आरोपितों को नामजद करते हुए 40 अन्य के खिलाफ धारा 148, 149, 323 व 308 के तहत केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags: