सिरसा के दस बच्चे अब बड़े शहर में करेंगे हुनर का प्रदर्शन
जयदेव सहदेव चेरिटेबल ट्रस्ट व अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाभर से लगभग 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया।;
हरिभूमि न्यूज. सिरसा
मिसेज इंडिया दिवा क्वीन अर्चना शर्मा सिरसा पहुंची और सेठ तुलाराम धर्मशाला में मलिका-ए-ताज सीजन 3 शो के लिए ऑडिशन लिया। जयदेव सहदेव चेरिटेबल ट्रस्ट व अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाभर से लगभग 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
अर्चना शर्मा ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले में मौका दिया जाएगा। दरअसल अभी अन्य स्थानोंं पर भी ऑडिशन लिए जा रहे है, इसके बाद अप्रैल माह में ग्रांड फिनाले होगा जिसमें चयनित बच्चों को मंच मिलेगा। आयोजक दलीप जैन व ललित जैन ने बताया कि सिरसा जिला के बच्चों को एक मंच देने के उद्देश्य से कार्यक्रम करवाया गया, ताकि चयनित बच्चे अपने हुनर को प्रदर्शित कर पाए। सिरसा के युवा अगर अपने हुनर के बलबूते जिला का नाम रोशन करते है, तो यह सिरसा जिला का गौरव होगा। इस दौरान प्रदीप रहेजा ने अपनी मधुरवाणी से सभी का मन मोह लिया। मंच संंचालन कमल ने किया।
इस मौके पर मिसेज दिवा इंडिया 2019 कंचन कटारिया, मिसेज हरियाणा व बिजनेस वूमन मोनिका झोरड़ हिसार, मिस इंडिया दिवा क्वीन 2021 परम गिल, पायल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।