नगर परिषद कर्मचारी को डिमांड रखना पड़ा महंगा, महिला ने जड़े थप्पड़
आरोपित कर्मचारी ने महिला से माफी भी मांगी, जिसके बाद मामले को रफादफा कर दिया गया। थप्पड जडे जाने की चर्चा दिनभर गर्म रही।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
नगर परिषद कर्मचारी को महिला के सामने डिमांड रखना मंहगा पड गया। पति के साथ पहुंची महिला ने कार्यालय में ही कर्मचारी को थप्पड जड दिए। कर्मचारी ने भी थप्पड खाकर माफी मांगने में भलाई समझी। हालांकि पीडिता द्वारा लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है।
कर्मचारी को थप्पड जडने की घटना दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। नगर परिषद में प्रोपर्टी आइडी की त्रुटियों को ठीक करने के लिए कर्मियों के साथ सर्वे एजेंसी के लोगों की डयूटी लगाई हुई है। उसी सर्वे एजेंसी में एक महिला भी कार्य कर रही है। नगर परिषद कर्मचारी ने महिला के सामने शर्मशार करने वाली डिमांड रखी। उस दौरान तो महिला कुछ नहीं बोली लेकिन कर्मचारी की हरकत के बारे में अपने पति को अवगत करवाया। शुक्रवार को महिला अपने पति के साथ नगर परिषद कार्यालय पहुंची और कर्मी के केबिन में जाकर थप्पड जड दिए। जिस दौरान घटना हुई उस दौरान नगर परिषद के अधिकारी एसडीएम द्वारा ली जा रही बैठक में शामिल होने गए हुए थे। आरोपित कर्मचारी ने महिला से माफी भी मांगी, जिसके बाद मामले को रफादफा कर दिया गया। थप्पड जडे जाने की चर्चा दिनभर गर्म रही। हालांकि महिला की तरफ से न तो पुलिस को शिकायत दी गई है और न ही नगर परिषद के अधिकारियों को।
नगर परिषद के ईओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में तो आया है लेकिन उस दौरान वे बैठक में गए हुए थे। लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है फिर भी अपने स्तर पर मामले की जांच करेंगे।