हैकर ने रेलवे का अकाउंट संबंधित काम देखने वाली कंपनी के सिस्टम किए हैक

हैकर ने कंप्यूटरों में फिर से डाटा उपलब्ध कराने की एवज में रेंसम अमाउंट 490 डॉलर की डिमांड की है। साथ ही ये कहा कि है कि अगर 72 घंटे में राशि नहीं दी तो डिमांड डबल यानी 980 डॉलर हो जाएगी। उधर, सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।;

Update: 2022-01-27 11:07 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

रेलवे सहित अन्य कंपनियों का लेखा जोखा संभालने वाली कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम हैक कर लिए गए हैं। डाटा वापस उपलब्ध कराने के नाम पर हैकर ने कंपनी से डॉलरों में रुपये की मांग की है। साथ ही ये धमकी भी दी गई है कि यदि निर्धारित समयावधि में मांग पूरी नहीं की जाती है तो डिमांड राशि डबल कर दी जाएगी। सिस्टम हैक होने के बाद कंपनी मंे हड़कंप है। काम भी रुक गया है। हैकर का अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीएसके इन्फ्रापावर प्रा.लि के निदेशक नवीन गर्ग का कहना है कि उनकी कंपनी का बहादुरगढ़ के सेक्टर-7 में आफिस है। इस आफिस से ही कंपनी के तमाम अकाउंट्स व प्रशासनिक कार्य किए जाते हैं। गत 18 जनवरी को उनके कंप्यूटरों में अचानक गड़बड़ी शुरू हो गई। वायरस आ जाने के कारण हमारे दो कंप्यूटर में मौजूद डाटा, फाइल्स करप्ट हो गई। फिर दो और कंप्यूटर देखे तो उनमें भी यही समस्या मिली। सभी कंप्यूटरों में फाइलें दूसरे फॉर्मेट में बदल गई। कोई भी फाइल नहीं खुली। यह तकनीकि खराबी नहीं बल्कि हैकर्स की करतूत निकली।

सिस्टम में कंपनी का वर्षों का लेखा-जोखा, बैलैंस शीट, विभिन्न पाटियों के साथ वित्तीय लेनदेन ब्यौरा, रेलवे और अन्य कंपनियों के टेंडर, संपति, मशीनरी, गाडि़यों, इंश्योरेंस संबंधित तमाम जरूरी दस्तावेज थे। हमारी कंपनी के अकाउंट्स विभाग के अधिकारी प्रदीप राजपूत ने संबंधित वायरस (वीएफजीजे) के बारे में गूगल पर सर्च किया तो सारी जानकारी निकल कर सामने आई। हैकर कंपनी से बड़ी राशि ठगना चाहता है।

फिलहाल हैकर ने कंप्यूटरों में फिर से डाटा उपलब्ध कराने की एवज में रेंसम अमाउंट 490 डॉलर की डिमांड की है। साथ ही ये कहा कि है कि अगर 72 घंटे में राशि नहीं दी तो डिमांड डबल यानी 980 डॉलर हो जाएगी। उधर, सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। केस को सुलझाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा।

Tags: