हरियाणा पंचायत चुनाव का तीसरा चरण : 4 जिलों में जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के लिए वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर केंद्रों पर लगी लाइनें

7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं।;

Update: 2022-11-22 03:39 GMT

पंचायत चुनाव :  हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण में चार जिलों फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में जिला परिषद और ब्लाक समिति के पदों के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में मतदान को लेकर उत्साह है। मॉक पोल के साथ सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद ही बूथों पर मतदाताओं की लाइनों के लगने का सिलसिला लगातार जारी है। सरपंच-पंच पद के लिए  25 नवंबर को वोटिंग होगी।  27 नवंबर को सभी 22 जिलों के जिला परिषदों और ब्लाक समितियों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं। इन 4 जिलों में कुल 2,655 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील हैं।

हिसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के तहत जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।जिला परिषद के 30 वार्डों में 243 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 148 पुरुष व 95 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।जिले के विभिन्न नौ खंडों में पंचायत समिति के 222 वार्ड हैं। इन वार्डों में 871 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 494 पुरुष तथा 377 महिला उम्मीदवार हैं।खंड हिसार प्रथम के 110 उम्मीदवारों में से 60 पुरुष और 50 महिला शामिल है। इसी प्रकार खंड हिसार द्वितीय के 116 उम्मीदवारों में 59 पुरुष और 57 महिला, खंड हांसी प्रथम के 111 उम्मीदवारों में 63 पुरुष 48 महिला, खंड हांसी-द्वितीय के 62 उम्मीदवारों में 33 पुरुष और 29 महिला, खंड अग्रोहा के 87 उम्मीदवारों में 52 पुरुष और 35 महिला, खंड आदमपुर के 95 उम्मीदवारों में 55 पुरुष व 40 महिला, खंड बरवाला के 129 उम्मीदवारों में 79 पुरुष और 50 महिला, खंड उकलाना के 56 उम्मीदवारों में 35 पुरुष और 21 महिला तथा खंड नारनौंद के 105 उम्मीदवारों में 58 पुरुष व 47 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

वहीं फतेहाबाद जिले जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों के लिए आज 629 बूथों पर मतदान हो रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन काफी चौकन्ना हो गया है। मतदान के लिए 2516 पोलिंग ऑफिसर सहित 2732 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए है। 69 सुपरवाइजर व 60 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए है। जिला में 18 जिला परिषद सदस्यों व 139 ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए 5 लाख 29 हजार 548 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में से 2 लाख 79 हजार 621 पुरुष तथा 2 लाख 49 हजार 919 महिला मतदाता शामिल है।शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सहित सात डीएसपी, 17 निरीक्षक, 124 सहायक निरीक्षक, 1300 हवलदार व सिपाही, 750 होमगार्ड, 50 पैट्रोलिंग पार्टियों के अलावा 2732 सुरक्षाकर्मी स्टाफ लगाया गया है।


गांव मताना में मतदान के लिए लंबी कतार


फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम अपने पैतृक गांव एमपी रोही पहुचे, अपनी पत्नी संग विधायक ने डाला वोट, विधायक ने जिलावासियों से वोट करने की अपील करते हुए कहा, यह चुनाव भाईचारे का चुनाव है,शांति से प्यार बनाये रखे।


भूना : गांव बुवान में मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की लगी लाइन। 

 


Tags: