सीबीएलयू कैंपस की शोभा बढ़ाएगा ये पार्क
जो बंजर जमीन हर किसी की आंखों में हर दिन चुभ रही थी वो अब सबकी आंखों को सुहाने लगी है। भीनी भीनी मिट्टी की खुशबू तथा उसमें रोपित किए गए पौधे सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक संस्था के पदाधिकारी स्वयं ही बंजर भूमि को संवारने के काम में जुटे हुए हैं।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
कोरोना महामारी में आक्सीजन की जरूरत ने जहां देश के अस्पतालों में आक्सीजन के प्लांट लगवाने का काम शुरू कर दिया है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो आक्सीन को नेचुलर तरीके से उत्पादन करवाने का जिम्मा उठाए हुए हैं। ऐसा ही नाम है स्टैंड विद नेचर संस्था का।
पहले कोरोना मरीजों के भोजन और दवा, फिर बेजुबानों की जाने बचाने के लिए पानी के स्कोरे का प्रबंध करने के बाद अब संस्था सीबीएलयू (Chaudhary Bansi Lal University) कैंपस में नेचर व्यू पार्क का निर्माण करने का बीड़ा उठाया है। जो बंजर जमीन हर किसी की आंखों में हर दिन चुभ रही थी वो अब सबकी आंखों को सुहाने लगी है। भीनी भीनी मिट्टी की खुशबू तथा उसमें रोपित किए गए पौधे सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक संस्था के पदाधिकारी स्वयं ही बंजर भूमि को संवारने के काम में जुटे हुए हैं। जल्द ही पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य पूरा हो जाएगा जिसके बाद उसमें रोपित किए गए पौधों की देखभाल अच्छे तरीके से की जाएगी ताकि देखरेख के अभाव में पौधे न मुरझाए।
कोरोना ने कराया प्रकृति के महत्व का ज्ञान
इसमें कोई दो राय नही है कि कोरोना महामारी ने लोगो को प्रकृति के महत्व का ज्ञान करा दिया है । लोग अलग अलग तरीको से प्रकृति से जुड़ रहें है । ऐसे में प्रकृति संरक्षण के लिए काम कर रही संस्थाओ के लिए मौका है कि अपने अभियानोें को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए। जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रही संस्था स्टैंड विद नेचर ने इसी कड़ी में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी में एक निश्चित जगह पर प्रसाशन से सहमति से बाद पार्क बनाने पर काम शुरू किया है। संस्था के अध्यक्ष लोकेश भिवानी के अनुसार कोविड 19 के बाद से लोगो में पर्यावरण के प्रति बहुत सकारात्मक रुझान बढ़ें है , इसके बाद लोगो ने अपने आस पास खड़े पेड़ पौधों को भी महत्व देना शुरू कर दिया है । संस्था देशभर में इन चीजों पर काम कर रही है , हम शहर के लोगो के लिए 'नेचर व्यू' नाम से एक बेहतरीन पार्क बनाना चाहते है, इसी कड़ी में संस्था के वाइस प्रसिडेंट दीपक मोर चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजकुमार मित्तल से मिलकर उनके सामने यूनिवर्सिटी में एक पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसपर वाइस चांसलर ने अपनी सहमति दी ।
संस्था के कार्यकर्ता कर रहे साफ सफाई
जिला कॉर्डिनेटर विवेक शर्मा ने बताया कि हम इसपर काम शुरू कर चुके है अभी संस्था के कार्यकर्ता प्रस्तावित जगह की साफ सफाई कर रहें है। जल्द ही पौधारोपण के साथ ही पार्क बनाने पर काम शुरू हो जाएगा। पार्क को बनाने में संस्था के कार्यकर्ता ही श्रमदान करेंगे। पार्क को बनाने में वेस्ट मैटीरियल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष का कहना है कि ये पार्क भिवानी में इस तरह का पहला व अनूठा पार्क होगा जिसमें अनेकों प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे।