दूसरे प्रदेशों से शस्त्र लाइसेंस बनवाने वालों को अब करना होगा ये काम
ऐसे लाइसेंस धारकों को तुरंत अपने असला व लाइसेंस का विस्तृत विवरण का अपने नजदीकी थाना में इंद्राज कराने बारे में एसपी वसीम अकरम द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।;
हरिभूमि न्यूज. झज्जर
हरियाणा के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रदेश से शस्त्र लाइसेंस बनवाने वाले असला धारकों को जिले में अपने नजदीकी थाना में तुरंत अपने लाइसेंस से संबंधित जानकारी देने व थाना के रजिस्टर में इंद्राज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएसपी राहुल देव ने बताया कि जिले में ऐसे कई असला लाइसेंस धारक हैं, जिन्होंने हरियाणा से बाहर अन्य प्रदेशों से शस्त्र लाइसेंस बनवा रखे हैं। अन्य प्रदेशों से बनवाए गए उन शस्त्र लाइसेंस का इंद्राज स्थानीय थाना में नहीं पाया गया है। ऐसे लाइसेंस धारकों को तुरंत अपने असला व लाइसेंस का विस्तृत विवरण का अपने नजदीकी थाना में इंद्राज कराने बारे में एसपी वसीम अकरम द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरे प्रदेशों से असला लाइसेंस बनवाने वाले लाइसेंस धारकों को भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो, इसे मद्देनजर रखते हुए निर्देश दिए गए हैं। जानबूझकर अपने असला लाइसेंस बारे थाना में जानकारी ना देने वाले असला लाइसेंस धारकों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले के सभी थाना प्रबंधकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।