Accident : कैथल में दो गाड़ियों में टक्कर, तीन दोस्तों की मौत, तीन घायल, बनभौरी मेले के लिए निकले थे

जींद रोड पर चंदाना नहर के पास दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान कलायत निवासी सन्नी पाल, सन्नी और अंकित के तौर पर हुई है।;

Update: 2021-04-19 09:18 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल

जिले में सोमवार को सुबह करीब 3 बजे चंदाना नहर के निकट हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हुई है और 3 युवक गंभीर रूप रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा कैथल-जींद रोड पर सिरसा ब्रांच नहर के पास हुआ। अचानक ट्रक के सामने आ जाने से गाड़ी पलट गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तितरम थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। शव कैथल के नागरिक अस्पताल में भिजवाए गए हैं।

तितरम थाना प्रभारी राजफूल ने बताया कि हादसे में कलायत निवासी 19 वर्षीय सन्नीपाल, 24 वर्षीय सन्नी, 20 वर्षीय अंकित की मौत हुई है। गुरदीप, संजय व दीपक का उपचार चल रहा है। मृतक और घायल युवक बनभौरी मेले में जाने के लिए निकले थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

अस्पताल में दाखिल कैथल के गुरदीप ने बताया कि रविवार शाम को कलायत निवासी उसके मामा का लड़का संजय अपने दोस्तों के साथ उसके पास आया। उन्होंने मां बनभौरी मेले में जाने का प्लान बनाया। रात को करीब 12 बजे वे मेले के लिए चल दिए। करीब 10 किलोमीटर आगे तितरम मोड़ पर वे रुक गए। वहां ढाबे पर खाना खाया और कुछ देर बैठकर बातचीत की। करीब 3 बजे वे वापस आ रहे थे तो कैथल से 4 किलोमीटर सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट चालक संजय की आंखों में लगी जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में पलट गई। 

Tags: