सोनीपत में वारदात : रिमोट बदलवाने आए तीन युवकों ने दुकानदार पर चलाई गोली, कारिंदे को पीटा

यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। बताया गया है कि दुकान मालिक के आने के बाद युवक गलती मानकर चले गए। कुछ देर बाद युवक का पिता-भाई व अन्य दुकान पर पहुंचे और कहासुनी के बाद दुकानदार पर गोली चला दी।;

Update: 2022-05-01 14:11 GMT

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

बहालगढ़ में खेवड़ा रोड पर स्थित बंसल टेलीकॉम में टीवी का रिमोट बदलवाने आए तीन युवकों पर दुकान के कारिंदें की पिटाई करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इन युवकों पर कहासुनी के बाद दुकानदार पर गोली चलाने का भी आरोप लगा है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। बताया गया है कि दुकान मालिक के आने के बाद युवक गलती मानकर चले गए। कुछ देर बाद युवक का पिता-भाई व अन्य दुकान पर पहुंचे और कहासुनी के बाद दुकानदार पर गोली चला दी। दुकानदार के हटने पर गोली साथ वाली दुकान के शटर में जाकर लगी। लोगों के आने पर हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने हत्या की कोशिश व पिटाई का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव अहमदपुर निवासी प्रदीप बंसल ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह बहालगढ़ में खेवड़ा रोड पर बंसल टेलीकॉम के नाम से दुकान चलाते हैं। शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे तीन युवक उसकी दुकान पर टीवी का रिमोट बदलवाने आए थे। दुकान पर मौजूद उसके कारिंदे अजय ने कहा कि दुकान मालिक के आने के बाद रिमोट बदलवा लेना। इतना कहते ही उन्होंने अजय के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह दुकान पर पहुंचा और अजय को छुड़वाने लगा तो उन्होंने उसका भी गला पकड़ लिया। बाद में समझाने पर उन्होंने गलती मान ली। जिसके बाद वह वहां से चले गए। घटना के आधा घंटा बाद गांव खेवड़ा का काला और उसका बेटा रोहित अपने साथ तीन-चार युवकों को लेकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसने मोहित को कैसे पीट दिया। उन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है और वह उसे जान से मार देंगे तथा दुकान में आग लगा देंगे।

यह कहकर वह दुकान से बाहर आ गए। वह भी उनके पीछे बाहर आ गया। इसी दौरान मोहित बाइक पर आया और जेब से पिस्तौल निकाल लिया। प्रदीप बंसल ने आरोप लगाया कि उसी दौरान रोहित ने अपने भाई से पिस्तौल छीनकर उसे मारने की नियत से गोली चला दी। वह अचानक एक तरफ हट गया। जिससे गोली उसे न लगकर पास स्थित वधवा टेलीकॉम के शटर में लगी। उस समय वधवा टेलीकॉम बंद थी। वरना वहां भी बड़ी घटना हो सकती थी। काला ने रोहित को फिर से गोली डालकर चलाने को कहा। रोहित गोली डालने लगा तो गोली लोड नहीं हुई। इसी बीच अन्य लोगों के आने पर हमलावर उसे धमकी देकर फरार हो गए। उसने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद तीनों पिता-पुत्र व तीन-चार अन्य पर हत्या की कोशिश, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags: