Tohana: ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर, टायर के नीचे कुचलने से एक मजदूर की मौत

हरियाणा के टोहाना में चंडीगढ़ रोड स्थित फ्लाईओवर के समीप बुधवार सुबह एक ट्राले ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे में ट्राले के टायरों नीचे कुचले जाने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।;

Update: 2023-02-01 13:31 GMT

हरिभूमि न्यूज. टोहाना: चण्डीगढ़ रोड स्थित फ्लाईओवर के समीप बुधवार सुबह एक ट्राले ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे में ट्राले के टायरों नीचे कुचले जाने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव मनियाना, जिला संगरूर निवासी जगसीर सिंह ने कहा है कि उसका परिवार से ही गुलाब सिंह मेहनत मजदूरी का काम करता था। पिछले 20-22 दिनों से वे दोनों टोहाना अनाज मंडी में काम पर लगे हुए थे। बुधवार सुबह वे दोनों गुलाब सिंह के मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम के लिए टोहाना अनाज मंडी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे चण्डीगढ़ रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचे तो टोहाना शहर की तरफ से आ रहे एक ट्राले के चालक ने ट्राले को लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए उनके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी।

टक्कर के बाद वे दोनों सड़क पर जा गिरे और गुलाब सिंह का सिर ट्राले के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला चालक ट्राला लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में लोगों ने उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले में पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags: