Tokyo Olympics 2021 : पुरुष हॉकी टीम में हरियाणा के इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह

टीम में दस नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि चोट के कारण रियो ओलंपिक 2016 खेलने से चूके अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड की वापसी हुई है।;

Update: 2021-06-19 07:09 GMT

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में दो खिलाड़ी हरियाणा के शामिल हैं। इनमें सोनीपत के सुमित वाल्मीकि और करनाल के सुरेंद्र कुमार रोड शामिल हैं। टीम में दस नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि चोट के कारण रियो ओलंपिक 2016 खेलने से चूके अनुभवी डिफेंडर बीरेंद्र लाकड की वापसी हुई है। ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होगी।

टीम में ये शामिल

गोलकीपर : पी आर श्रीजेश

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा

मिडफील्डर : हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा, सुमित वाल्मीकि

फॉरवर्ड : शमशेर सिंह , दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह।

अनुभवी खिलाड़ी

गोलकीपर पी आर श्रीजेश, मिडफील्डर मनप्रीत, डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंदर कुमार और फॉरवर्ड मनदीप सिंह शामिल हैं जो पहले ओलंपिक खेल चुके हैं।

पूल ए में रखा गया

भारतीय टीम को 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक में पूल ए में गत चैम्पियन अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्पेन और मेजबान जापान के साथ रखा गया है।


Tags: