जमीन हड़पने के लिए खुद को बताया सीएम की मौसी का लड़का, नहीं बनी बात तो कर दिया फायर
किसान (Farmer) का आरोप है कि उसकी जमीन हड़पने के लिए हरविंदर सिंह स्वयं को मुख्यमंत्री (Chief Minister ) की मौसी का लड़का बता कर अधिकारियों पर दबाव बनाकर उसे बार-बार तंग करता आ रहा था।;
हरिभूमि न्यूज. भूना।
भूना के खैरी ढाणी गोपाल रोड पर एक किसान (Farmer) ने स्वयं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मौसी का लड़का बताने वाले व्यक्ति तथा नायब तहसीलदार फतेहाबाद पर जबरन सिंचाई पाइप (Irrigation pipe) बंद करने तथा खाल को तहस-नहस कर देने का आरोप लगाया है। किसान का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारने की नियत से फायर कर दिया लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
पीडि़त किसान ने मुख्यमंत्री, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद को लिखित में शिकायत दी है। दूसरी ओर आरोपी ने किसान द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा एवं निराधार बताया और कहा कि पाइप नक्का बंद करने के दौरान वह मौके पर मौजूद नहीं था। वह पिछले कई महीनों से पंचकूला में ही रहता है। सीएम को भेजी शिकायत में भूना निवासी किसान राजकुमार ने कहा है कि भूना के रकबा नंबर 394 का किला नंबर 11, 19 व 20 में 19 कनाल 11 मरले जमीन है। इसमें काफी समय से पानी सिंचाई के लिए अंडर ग्राउंड पाइप लाइन दबाई हुई थी।
किसान का आरोप है कि उसकी जमीन हड़पने के लिए हरविंदर सिंह स्वयं को मुख्यमंत्री की मौसी का लड़का बता कर अधिकारियों पर दबाव बनाकर उसे बार-बार तंग करता आ रहा था। गत 24 जून को हरविंदर सिंह ने उसके खेत में पानी सिंचाई का नक्का बंद करने के लिए अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके कार्रवाई को अंजाम दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं कार्यवाहक नायब तहसीलदार भूना राजेश कुमार की मौजूदगी में किसान के खेत में अंडर ग्राउंड पाइपलाइन का नक्का का बंद कर दिया और खाल को तहस-नहस कर दिया।
किसान ने आरोप लगाया है कि नायब तहसीलदार ने उन्हें इससे पूर्व कोई भी नोटिस नहीं दिया था और ना ही मौके पर बुलाया गया। किसान ने बताया कि अगर उसके खेत में कोई कार्रवाई करनी थी तो इससे पूर्व उन्हें अवगत करवाना जरूरी था। उन्होंने बताया कि जब घटना के बारे में पड़ोसियो ने बताया तो वह मौके पर भतीजे गुलशन के साथ पहुंचे। किसान ने जब नायब तहसीलदार से पाइप नक्का बंद करने की कार्यवाही पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सरकार का दबाव है इसलिए हम पानी के इस नक्के को बंद करके ही रहेंगे।
अधिकारी कार्रवाई करके वापस चले गए तो मौके पर मौजूद हरविंदर सिंह ने उसे धमकी देते हुए कहा कि यह जमीन उसकी है। राजकुमार ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो हरविंदर ने तैश में आकर अपनी रिवाल्वर निकाली और फायर कर दिया। किसान एकदम नीचे बैठ गया और फायर ऊपर से गुजर गया। फायर की आवाज सुनकर उसका भतीजा गुलशन ने उसका पीछा किया तो वह भाग गया और जाते-जाते धमकी दे गया कि जमीन को खाली कर दें वरना जान से मार दूंगा।
सीएम के रिश्तेदार है या नहीं मुझे नहीं पता : नायब तहसीलदार
कार्यवाहक नायब तहसीलदार भूना राजेश कुमार ने बताया कि एसडीएम के फोन आदेश पर उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। याचिकाकर्ता हरविंदर सिंह की भूमिगत पाइपलाइन के नक्के से पानी चोरी हो रहा था इसलिए उसे बंद किया गया था। बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट शांतिपूर्ण ढंग से कार्रवाई हुई थी। उपरोक्त पाइपलाइन याचिकाकर्ता हरविंदर सिंह पत्र में अपनी बताई है जो 3 फुट भूमि में नीचे दबाई हुई है। मुख्यमंत्री के रिश्तेदार हैं या नहीं इस पर उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
खेत में मौके पर गया ही नहीं तो फायर कहां हुआ
इस संबंध में हरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पाइपलाइन के नक्के से पानी चोरी होने की शिकायत बार-बार मिल रही थी। उन्होंने नियमों के अनुसार याचिका दायर करके अपनी पाइपलाइन के नक्के को बंद करने के लिए गुहार लगाई गई थी। उपरोक्त याचिका पर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई हुई है। वह पिछले कई महीनों से पंचकूला में रह रहे हैं। नक्का बंद करने की कार्यवाही के दिन वह मौके पर थे ही नहीं तो फायर कहां से हो गया। राजकुमार के आरोप निराधार एवं मनगढ़ंत हैं।