तोशाम : जेपी दलाल ने एसडीओ को किया निलंबित, कार्यकारी अभियंता चार्जशीट
कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने शनिवार को गांव निगाना कलां में संत रविदास जन कल्याण सोसाइटी व ग्रामीणों द्वारा आयोजित संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को चार्चशीट व एसडीओ को निलंबित करने के आदेश दिए। चूंकि ग्रामीणों ने मंत्री जेपी दलाल के समक्ष पानी की समस्या रखी थी।;
हरिभूमि न्यूज,तोशाम : कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने शनिवार को गांव निगाना कलां में संत रविदास जन कल्याण सोसाइटी व ग्रामीणों द्वारा आयोजित संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को चार्चशीट व एसडीओ को निलंबित करने के आदेश दिए। चूंकि ग्रामीणों ने मंत्री जेपी दलाल के समक्ष पानी की समस्या रखी थी। समस्या के समाधान के लिए विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद न होने पर मंत्री ने उक्त निर्देश दिए।
इसी दौरान, ग्रामीणों द्वारा सुंगरपुर से निगाना सड़क मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर कृषि मंत्री ने मामले की विजिलेंस से जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री दलाल ने गांव ढ़ाणी माहू में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों को हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया। जेपी दलाल ने कहा कि संत गुरु रविदास समाज सुधारक तथा समरसता के संवाहक थे। उनके सामाजिक और धार्मिक उपदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक और सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज मे फैली कुरीतियों, जाति प्रथा, वर्ण भेद आदि को समाज से समाप्त करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने गांव में संत रविदास निर्माणाधीन भवन के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। कृषि मंत्री ने एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बने गांव निगाना, धारण सड़क मार्ग का भी उद्घाटन किया। उन्होंनेे गांव निगाना कलां व खुर्द दोनों पंचायतों द्वारा रखी गई अधिकतर मांगों निगाना से रिवासा सड़क मार्ग, नहरों में पानी की मात्रा बढाने, बूस्टिंग स्टेशन, पानी का टैंक,स्कूल में कमरे का निर्माण, ढाणी माहू को जाने वाली सड़क की मरम्मत आदि को पूरा करने की घोषणा की। समारोह के दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल, जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक, जिला परिषद वाइस चेयरपर्सन सुनीता जांगड़ा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
गुरु रविदास अध्यात्म ज्ञान की अद्भुत प्रतिमूर्ति थे
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास अध्यात्म ज्ञान की अद्भुत प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने जनमानस को समाज में समरसता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की आज देश व प्रदेश की सरकार उनके बताए मार्ग पर चलते हुए सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार समानता के साथ काम कर रही है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम एक लाख 80 हजार से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की पहचान कर उनके उत्थान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बिना खर्ची व पर्ची के गरीब परिवारों के बच्चों को रोजगार मिल रहा है।
इस मौके पर जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक ने सन्त शिरोमणी गुरू रविदास के जीवन पर कहा कि उन्होंने समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किया, उनके दिखाए मार्ग पर चलने से समाज का भला हो सकता है। इस मौके पर जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक, वाइस चेयरपर्सन सुनीता जांगड़ा के अलावा अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।